Kalashtami 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है। जहां कुछ लोग शिव जी की पूजा भोले बाबा के रूप में करते हैं, तो कुछ उनके रौद्र रूप काल भैरव देव की उपासना भी करते हैं। काल भैरव को तंत्र का देवता माना जाता है, जिनकी पूजा तंत्र-मंत्र की साधना में विशेषतौर पर की जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है, जो काल भैरव को समर्पित है। काल भैरव की पूजा करने से साधक को शत्रुओं और संकट से मुक्ति मिलती है। इसी के साथ जीवन में खुशियों का आगमन होता है। चलिए जानते हैं साल 2025 में फरवरी माह में किस दिन कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा।