TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Kaalchakra: 118 दिनों तक नहीं होंगे शुभ काम, पंडित सुरेश पांडेय से जानें चातुर्मास में राशि अनुसार करने वाले उपाय

Kaalchakra Today: चातुर्मास का आरंभ हो गया है, जिसका समापन 01 नवंबर 2025 को होगा। मान्यता है कि चातुर्मास में किए गए तप, दान और उपायों से साधक को विशेष फल मिलता है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं चातुर्मास में राशि अनुसार करने वाले उपायों के बारे में।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Kaalchakra Today 07 July 2025: 06 जुलाई को देशभर में देवशयनी एकादशी का पर्व मनाया गया, जिसके साथ ही चातुर्मास की शुरुआत हो गई है। इस दिन जगत के पालनहार विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिस दौरान सृष्टि का कार्यभार देवों के देव महादेव पर आ जाता है। इन चार महीने की अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। साल 2025 में 06 जुलाई से लेकर 01 नवंबर तक चातुर्मास चलेगा, जिस दौरान शुभ कार्य करने वर्जित हैं।

विष्णु पुराण के अनुसार, चातुर्मास के समय भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में चले जाते हैं। यह समय उनके विश्राम का होता है, जो तप और त्याग के लिए उपयुक्त माना गया है। इस दौरान किए गए छोटे से छोटे अच्छे कर्म कई जन्मों के पापों का नाश करते हैं। पद्म पुराण में बताया गया है कि चातुर्मास में किया गया तप, दान, हवन और व्रत बाकी समय किए जाने की तुलना में अनगिनत गुणों से ज्यादा फलदायी होता है।

---विज्ञापन---

आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि भगवान विष्णु को खुश करने के लिए इन 118 दिनों में मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि चातुर्मास के दौरान 12 राशियों को कौन-कौन सी बातों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

  • 01 नवंबर तक विष्णु जी को 5 तरह का अन्न अर्पित करें।
  • घी में सिंदूर मिलाकर विष्णु जी के मंदिर में दीपक जलाएं।
  • सूर्योदय से पहले 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र' का 108 बार जाप करें।
  • हर मंगलवार विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  • पीले फूलों की माला बनाकर विष्णु जी को अर्पित करें।
  • विष्णु जी को चंदन का तिलक लगाएं।
  • रोजाना 'ऊँ नारायणाय मंगलाय नम:' मंत्र का जाप करें।
  • मंगलवार के दिन पीपल पर कच्चा दूध चढ़ाएं और वृक्ष की परिक्रमा करें।
  • सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
  • तांबे के लोटे में जल और गुड़ मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करें।

सावधानी

  • वाणी पर नियंत्रण रखें।
  • झूठ न बोलें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

वृषभ राशि

  • 01 नवंबर तक भगवान विष्णु को 5 तरह के ऋतुफल अर्पित करें।
  • विष्णु जी को माखन का भोग लगाएं।
  • विष्णु गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • हर गुरुवार को पीले कपड़े पहनें।
  • जरूरतमंद लोगों को केले का दान करें।
  • घर के मुख्य द्वार पर चंदन से 'ऊँ श्रीं' लिखें।
  • आटे की 16 गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं।
  • बुधवार के दिन तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें।

सावधानी

  • आलस्य और हर काम कल पर डालने की आदत छोड़ें।
  • यात्रा के दौरान सावधान रहें।

यदि आप अन्य 10 राशि से जुड़े उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।

ये भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन में भूलकर भी महादेव को न चढ़ाएं ये 14 फूल, 10 फल और 10 सामग्री, लग सकता है पाप

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---