जल्दी शादी करने का उपाय
यदि आपकी शादी नहीं हो रही है तो आज वट सावित्री व्रत पर बरगद के पेड़ की पूजा और 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय हल्दी की गांठ और मेहंदी बरगद के पेड़ पर अर्पित करें। इस उपाय से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे गुणों वाला जीवनसाथी मिल सकता है।गृह क्लेश से छुटकारा पाने का उपाय
वैवाहिक जीवन में क्लेश की स्थिति बनी रहती है तो आज वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ की पूजा और 7 परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय पेड़ पर कच्चा सूत लपेटें। पेड़ की जड़ और मिट्टी में मीठा दूध मिलाकर उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं। ये उपाय कुंवारी कन्याएं भी कर सकती हैं। इससे उन्हें मांगलिक दोष से मुक्ति मिलेगी और शादी का योग बनेगा।खुशहाल वैवाहिक जीवन का उपाय
यदि आपको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद चाहिए तो आज वट सावित्री व्रत के दिन बरगद के पेड़ के नीचे विष्णु जी की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें। 12 बार पेड़ की परिक्रमा करते हुए उस पर कच्चा सूत लपेटें। प्रत्येक परिक्रमा के दौरान श्रृंगार का सामान अर्पित करें और विष्णु जी की पूजा करें। साथ ही नारियल और पीले रंग के फूल भगवान को अर्पित करें। पूजा के बाद सभी सामान को दान कर दें। इस उपाय से आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों का वास होगा। यदि आप वट सावित्री व्रत से जुड़े अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें। ये भी पढ़ें- Mangal Gochar 2025: 23 जुलाई को सूर्य के नक्षत्र में गोचर करेंगे ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’, जानें किन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।