Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: देश में 12 ज्योतिर्लिंग स्थित हैं, जिनसे सनातन धर्म के लोगों की खास आस्था जुड़ी है। माना जाता है कि प्रत्येक ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव स्वयंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिव जी ने जिन-जिन स्थान पर भक्तों को स्वयं प्रकट होकर दर्शन दिए थे। उन्हीं जगहों पर ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है। भक्तों का मानना है कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान मिल जाता है। साथ ही कुंडली में मौजूद कमजोर ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि देश में कहां-कहां 12 ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि किस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से किस ग्रह की स्थिति प्रबल होती है।
12 ज्योतिर्लिंग कौन-कौन से हैं?
झारखंड- वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग
गुजरात- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
खंडवा में नर्मदा नदी के किनारे- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
नवग्रहों के दोष से छुटकारा पाने के लिए झारखंड में स्थित वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हैं, उन्हें ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा पापों से भी मुक्ति मिलती है।
भीमशंकर ज्योतिर्लिंग
जिन लोगों को कड़ी मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, उन्हें नासिक में मौजूद भीमशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी। मंगल के प्रभाव से जल्द आपको जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है। इसके अलावा आत्मविश्वास, धन, वैभव और सुख-शांति में भी वृद्धि होगी।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में गुरु बृहस्पति ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें उज्जैन में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए। इससे आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होगी। साथ ही लव लाइफ में चल रही परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। वहीं जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है या विवाह होने में बार-बार परेशानियां आ रही हैं, उनके लिए भी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना अच्छा रहता है।
अन्य ज्योतिर्लिंग के महत्व के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: चंद्र गोचर से चमकेगी 3 राशियों की फूटी किस्मत, 2025 से पहले धन से भरेगा घर का भंडार!डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।