Kaalchakra Today 30 December 2025: मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना जाता है. मंगल ग्रह को शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी माना जाता है. मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल ग्रह को मकर राशि में उच्च का माना जाता है और कर्क राशि में नीच राशि का माना जाता है. मंगल का रत्न मूंगा होता है. अगर कुंडली में मंगल कमजोर स्थिति में हो तो यह जीवन में मुश्किले ला सकता है. मंगल के कमजोर होने से इंसान विवाद में फंसता रहता है और उसे क्रोध अधिक आता है.
आज 30 दिसंबर 2025 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय मंगल ग्रह के कमजोर होने से क्या नुकसान होता है और किन उपायों से मंगल को मजबूत कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
---विज्ञापन---
मंगल के कमजोर होने के लक्षण
अगर कुंडली में मंगल कमजोर होता है तो व्यक्ति विवाद में फंसता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को क्रोध आता है और बीपी से संबंधी समस्या होती है. ऐसे व्यक्ति को करियर में संघर्ष करना पड़ता है. आत्मविश्वास की कमी हो जाती है. यह चिड़चिड़ापन और गलत निर्णय लेने का कारण बन सकता है.
---विज्ञापन---
मंगल को मजबूत करने के उपाय
मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. मंगलवार का व्रत रखें. हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए. चोला चढ़ाने का अर्थ हनुमानजी की मूर्ति पर सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना होता है. मंगल के मंत्र “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” का जाप करें और ज्योतिषी की सलाह पर मूंगा रत्न धारण करें.
यदि आप मंगल ग्रह की कमजोर स्थिति के कारण और उपायों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.