Kaalchakra Today 16 October 2025: हिदुंओ के लिए दिवाली एक बहुत बड़ा त्योहार है, जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार 20 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, जिससे एक दिन पहले छोटी दिवाली की पूजा होगी. दिवाली से पहले घर में लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है, जिसकी छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली को पूजा की जाती है. मान्यता है कि इससे घर में खुशहाली, सुख, समृद्धि और वैभव आदि का वास होता है. साथ ही जीवन में आ रहे कष्ट दूर होने लगते हैं. हालांकि, लक्ष्मी-गणेश के अलावा दिवाली के दौरान घर में श्रीयंत्र की स्थापना करना भी बेहद शुभ होता है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि राशि के अनुसार घर में कैसे श्रीयंत्र की स्थापना करनी चाहिए और उससे क्या लाभ होगा.
---विज्ञापन---
श्रीयंत्र का महत्व
श्रीयंत्र को श्री चक्र भी कहा जाता है. श्रीयंत्र में एक मध्य बिंदू होता है. इस मध्य बिंदू के आसपास 9 त्रिकोण होते हैं, जो एक-दूसरे से जुड़े होते हैं. त्रिकोण में बने 9 बड़े त्रिकोण में 9 तरह की शक्तियों का वास होता है. हालांकि, ये आपस में मिलकर 43 छोटे त्रिकोण बनाते हैं. इन 9 त्रिकोण में से चार त्रिकोण अंदर की ओर मुख किए होते हैं, जो शिव स्वरूप को दिखाते हैं. वहीं, 9 में से 5 त्रिकोण बाहर की ओर मुख किए होते हैं, जो शक्ति के स्वरूप को दिखाते हैं. इसके अलावा श्रीयंत्र को तीनों लोकों का सम्मोहन करने वाला चक्र भी कहते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 16 अक्टूबर को होगा बुध गोचर, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
राशि के अनुसार श्रीयंत्र से जुड़े उपाय
- मेष राशि
दिवाली में दूध, गंगाजल और मसूर की दाल मिलाकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करें. श्रीयंत्र के अलावा आप शुक्र यंत्र की भी स्थापना करके पूजा कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको धन लाभ होगा और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है.
- वृषभ राशि
दिवाली में दूध में अक्षत डालकर श्रीयंत्र को अभिमंत्रित करें. श्रीयंत्र के अलावा आप महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं. इससे आपको धन लाभ होगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इसके अलावा कोई भी मनोकामना पूरी हो सकती है.
यदि आप राशि के अनुसार श्रीयंत्र से जुड़े अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.