सनातन धर्म के लोगों के लिए अक्षय तृतीया के दिन का खास महत्व है, जिसका जश्न हर साल वैशाख मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल देशभर में 30 अप्रैल 2025, वार बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के शुभ दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही खरीदारी और दान करना भी शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग अक्षय तृतीया पर सच्चे मन से पूजा-पाठ करते हैं, उनके घर में सदा खुशहाली रहती है और कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको अक्षय तृतीया के दिन करने वाले राशि अनुसार उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से साधक को देवी-देवताओं से मनचाहा वर मिल सकता है।
मेष राशि
अक्षय तृतीया पर चांदी, पीतल, तांबे या इलेक्ट्रॉनिक का सामान जरूर खरीदें।
सोने में निवेश करें।
सूर्य को जल अर्पित करें।
राम मंदिर में पूजन करने जाएं और 'ऊँ नमो नारायणाय' मंत्र का जाप करें।
किसी भी ब्राह्मण को भोजन कराएं।
अनाथ आश्रम में चने की दाल या गेहूं का दान करें।
लाल कपड़े में सवा किलो मसूर की दाल बांधकर अपने घर या कार्यक्षेत्र में रखें। इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।
वृषभ राशि
सोना, मकान या गाड़ी खरीदें।
सफेद संगमरमर की राधे-कृष्ण की मूर्ति खरीदकर घर में स्थापित करें। इस दौरान 'ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें।
किसी वृद्ध महिला को 11 किलो चीनी और सफेद कपड़े का दान करें।
लोटे में जल भरकर दान करें।
चीनी या सफेद कपड़े किसी मंदिर में दान करें।
मिथुन राशि
घर के मंदिर के लिए चांदी का श्रीयंत्र या शंख खरीदें।
श्रीयंत्र का गुलाब जल या इत्र से अभिषेक करें।
कांसे के बर्तन में हरा कपड़ा लपेटकर अपने पूजा स्थान में रखें।
जरूरतमंद लोगों को गुड़, हलवा, पूड़ी और केले का भोजन कराएं।