Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रास्ते में शव यात्रा दिखना शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

ऐसा कई बार होता है कि बाहर जाते समय हमें किसी शव यात्रा का सामना हो जाता है। बहुत से लोग इसे अशुभ संकेत मानते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि शव यात्रा देखना अशुभ होता है, तो आइए इस विषय को शास्त्रों के दृष्टिकोण से समझते हैं।

Jyotish Shashtra: हमारे प्राचीन धर्मशास्त्रों और ज्योतिष शास्त्र में जीवन की हर छोटी-बड़ी घटना को किसी-न-किसी संकेत से जोड़ा गया है। इन्हीं संकेतों को शुभ और अशुभ की श्रेणी में रखा जाता है। जब हम अनजाने में किसी ऐसी घटना का साक्षी बनते हैं, जैसे अचानक रास्ते में किसी शव यात्रा को देख लेना तो मन में स्वाभाविक रूप से यह प्रश्न उठता है कि क्या यह शुभ है या अशुभ?

शव यात्रा दिखना परिवर्तन का संकेत

शास्त्रों के अनुसार, राह चलते शव यात्रा का दिखना एक सामान्य घटना नहीं मानी जाती, बल्कि इसे एक विशेष संकेत के रूप में देखा जाता है। मृत शरीर को देखना कई बार इस बात का प्रतीक माना गया है कि जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन आने वाला है। यह परिवर्तन सकारात्मक भी हो सकता है, विशेषतः जब व्यक्ति इस संकेत को समझकर अपने विचारों और कर्मों में सुधार लाता है। यह अनुभव व्यक्ति को जागरूक करता है कि जीवन सीमित है और हर पल को सार्थक बनाना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, मृत्यु का साक्षात्कार किसी को जीवन की दिशा बदलने की प्रेरणा दे सकता है। यह घटना एक ऐसा अवसर बन सकती है जब व्यक्ति आत्मनिरीक्षण करता है और आत्मा की आवाज सुनता है।

आत्मजागरण का क्षण

यह आत्मजागरण का क्षण बन सकता है जहां से एक नया, सकारात्मक और धार्मिक जीवन शुरू होता है। इसके अलावा, मृत शरीर देखना कभी-कभी शनि या पितृलोक से जुड़ा शुभ संकेत भी माना गया है। विशेष रूप से तब जब व्यक्ति मानसिक रूप से शांत और संतुलित रहे और ईश्वर का स्मरण करे।

क्या करें जब शवयात्रा दिखे?

शास्त्रों  के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि जब भी आप किसी शव यात्रा को देखें, तो उसे सम्मानपूर्वक प्रणाम करें और मन ही मन अपनी कोई शुभ इच्छा की कामना करें। मान्यता है कि इस समय मांगी गई इच्छाएं शीघ्र पूरी होती हैं। इसलिए यदि आप किसी शव यात्रा को राह चलते देख लें तो घबराएं नहीं और न ही इसे नकारात्मक संकेत मानें। शांत मन से कुछ क्षण मौन रहें ईश्वर का स्मरण करें। मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और अपने जीवन को अधिक उद्देश्यपूर्ण बनाने का संकल्प लें।
ये भी पढ़ें- मेहनत के पैसे नहीं मिल रहे तो करें धीरेंद्र शास्त्री के ये उपाय, तुरंत मिलेगा धन वापस!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---