Jaya Kishori Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति खुश रहना चाहता है, लेकिन व्यस्तता और अपेक्षाएं मन को बोझिल बना देती हैं. अक्सर ऐसा लगता है कि बाकी सभी की जिंदगी बेहतर चल रही है और समस्याएं केवल हमारे ही हिस्से आई हैं. देश-विदेश में प्रसिद्ध भारत की भक्ति कथावाचिका जया किशोरी जी के अनुसार यह सोच गलत है. वे कहती हैं कि खुशी किसी बाहरी उपलब्धि में नहीं, बल्कि हमारे भीतर छिपी होती है. सही दृष्टिकोण और छोटी आदतें जीवन को सुखद बना सकती हैं. आइए उनसे जानते हैं, खुश रहने के 7 असरदार उपाय, जिससे आपके दिन संवर सकते हैं.
जीवन का उद्देश्य समझें
खुशी के लिए जीवन का उद्देश्य बेहद जरूरी है. जब व्यक्ति को यह पता होता है कि उसे अपने जीवन में किस दिशा में आगे बढ़ना है, तब भ्रम कम हो जाता है. उद्देश्य स्पष्ट होने से मन अनावश्यक बातों में नहीं उलझता. ऐसा व्यक्ति अपने काम में संतोष महसूस करता है और परिस्थितियों से जल्दी परेशान नहीं होता.
---विज्ञापन---
सकारात्मक सोच को अपनाएं
जया किशोरी जी कहती हैं कि विचार ही जीवन की नींव होते हैं. जो लोग हर परिस्थिति में अच्छा देखने की आदत रखते हैं, वे अधिक खुश रहते हैं. नकारात्मक विचार मन को कमजोर बनाते हैं. दिन की शुरुआत किसी अच्छे विचार या अनुभव को याद करके करने से पूरा दिन हल्का और सकारात्मक बना रहता है.
---विज्ञापन---
प्राथमिकताएं तय करें
जब जीवन में यह साफ होता है कि सबसे जरूरी क्या है, तब तनाव अपने आप कम हो जाता है. हर काम को एक साथ करने की कोशिश थकान और चिड़चिड़ाहट बढ़ाती है. सही प्राथमिकता तय करने से समय और ऊर्जा दोनों का संतुलन बना रहता है. इससे मन स्थिर रहता है.
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इन 3 गुणों से जीवन को बनाएं सरल और सार्थक, पढ़ें नीम करोली बाबा के प्रेरक विचार
तुलना करने की आदत छोड़ें
दूसरों से तुलना करना दुख की सबसे बड़ी वजह बन जाता है. हर व्यक्ति की परिस्थितियां, मेहनत और समय अलग होता है. किसी और की सफलता देखकर खुद को कम आंकना सही नहीं है. अपनी तुलना केवल अपने बीते कल से करनी चाहिए. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
कृतज्ञता का भाव रखें
हम अक्सर उन चीजों पर ध्यान देते हैं जो हमारे पास नहीं हैं. जो मिला है, उसके लिए आभार व्यक्त करना मन को शांत करता है. दिन के अंत में यह सोचना कि आज क्या अच्छा हुआ, मन में संतोष और सकारात्मकता भर देता है.
सादा और संतुलित जीवन
जरूरत से ज्यादा इच्छाएं मन को अशांत करती हैं. सादा जीवन अपनाने से सोच स्पष्ट रहती है. संतुलित भोजन, समय पर नींद और थोड़ा मौन मन को स्थिर बनाता है. इससे भीतर की खुशी उभरकर सामने आती है.
सेवा और सहयोग का भाव
किसी की मदद करना, मधुर वाणी बोलना और क्षमा रखना मन को हल्का बनाता है. सेवा से अहंकार कम होता है और दूसरों से जुड़ाव बढ़ता है. यह खुशी गहरी होती है और लंबे समय तक बनी रहती है.
जय किशोरी जी जोर देकर कहती हैं कि इन सरल बातों को जीवन में अपनाकर हर व्यक्ति अपने हर दिन को बेहतर और शांत बना सकता है. खुशी किसी एक पल की चीज नहीं, बल्कि रोज की समझ और व्यवहार से जन्म लेती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: नर्क की आत्मा का अवतार होते हैं ये लोग, जिनमें होते हैं ऐसे 5 लक्षण
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।