जूते-चप्पल
प्रायः सभी घरों में बिस्तर के नीचे जूते-चप्पल रखने की आदत बहुत आम है, लेकिन वास्तु शास्त्र में यह अत्यंत अशुभ मानी गई है। ये धन को दूर करते हैं। आय के साधनों में बाधा आने लगती है। इससे घर में दरिद्रता आने की संभावना बढ़ जाती है। यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है। यह परिवार के सदस्यों में तनाव बढ़ा सकता है। इसलिए जूते-चप्पल को हमेशा अलमारी या शू-रैक में रखें और ध्यान दें कि वह स्थान साफ और व्यवस्थित हो। ये भी पढ़ें: हथेली पर दिखें ये रेखाएं और चिह्न तो नसीब में पैसा ही पैसा, सफलता भी चूमेगी आपके कदमलोहे का सामान
लोहे का भारी सामान जैसे पुराने बक्से, औजार या मशीनरी आदि बिस्तर के नीचे रखने से नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है। इससे मानसिक अशांति, अनिद्रा और आर्थिक संकट आने लगते हैं। लोहे का तत्व राहु और शनि ग्रह से जुड़ा होता है, जो अशुभ प्रभाव डाल सकता है। इसलिए बिस्तर के नीचे केवल लकड़ी के या प्लास्टिक के हल्के व संगठित डिब्बों का प्रयोग करें, वो भी तभी जब बहुत ज़रूरी हो।पानी की बोतल
बेड के नीचे या आसपास पानी की बोतल रखना वास्तु दोष उत्पन्न करता है। यह राहु ग्रह को अशांत करता है और राहु के प्रभाव को बढ़ाता है, जिससे व्यक्ति के जीवन में भ्रम, अव्यवस्था और आर्थिक हानि आने लगती है। पानी की बोतल को साइड टेबल पर रखें और रोजाना साफ करें। रात को सोने से पहले इसे भरकर रखना अच्छा माना जाता है, लेकिन जमीन से दूर रखें। वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञों के अनुसार, बेड के नीचे जितना संभव हो खाली स्थान रखें, ताकि ऊर्जा का संचार ठीक प्रकार से हो सके। अगर स्टोरेज बेड हो, तो उसमें सिर्फ हल्के बिस्तर या कपड़े ही रखें। नियमित रूप से बिस्तर के नीचे की सफाई करें, धूल और गंदगी भी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती है। ये भी पढ़ें: Karna Nasika Vedhan: गहने-आभूषण पहनने के लिए नाक और कान में कब करवाएं छेद, जानें धार्मिक मान्यताएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।