TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Hanuman Chalisa Path Niyam: हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान न करें कोई गलती, वरना नहीं मिलेगा लाभ

Hanuman Chalisa Path Niyam: हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सभी दुखों और संकटों से मुक्ति मिलती है. आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान कई गलतियों को करने से बचना चाहिए. आप इन गलतियों को करते हैं तो कोई लाभ नहीं मिलेगा.

Photo Credit- News24GFX

Hanuman Chalisa Path Niyam: बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए भक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. हनुमान जी की कृपा दृष्टि पाने और संकटों से मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ होता है. हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने कई लाभ मिलते हैं. आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान इन 5 गलतियों को करने से बचें वरना आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा.

हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान इन गलतियों से बचें

भक्ति और पवित्रता - आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान मन में भक्ति भाव होना चाहिए और पवित्र भाव होना चाहिए. आप भक्ति भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो बजरंगबली दुख और संकट को दूर करते हैं.

---विज्ञापन---

साफ कपड़े और पवित्र स्थान - आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने के दौरान साफ वस्त्र पहनने चाहिए. इसके साथ ही साफ और पवित्र स्थान पर चालीसा का पाठ करें.

---विज्ञापन---

साफ और सही उच्चारण - हनुमान चालीसा के सभी शब्दों का साफ और सही उच्चारण करना चाहिए. जल्दबाजी में गलत उच्चारण न करें.

ध्यान केंद्रित रखें - हनुमान चालीसा का पाठ पूरे ध्यान के साथ करना चाहिए. चालीसा का पाठ करते समय मन इधर-भटकता है तो इससे लाभ नहीं मिलता है. आप ध्यान लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

शांति से करें पाठ - हनुमान चालीसा का पाठ शांति से करना चाहिए. कभी भी जल्दबाजी में हनुमान चालीसा का पाठ न करें. आप हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले भगवान जी के समक्ष दीपक जलाएं और पूरी श्रद्धा भाव से पाठ करें.

ये भी पढ़ें – Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के बताए उपाय, ब्रह्म मुहूर्त में ये काम करने से बढ़ती है धन-दौलत

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---