TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

Fish Aquarium Vastu: वास्तु के अनुसार घर में यहां रखें फिश एक्वेरियम, कभी नहीं होगी धन की कमी

Fish Aquarium Vastu: वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिश एक्वेरियम को घर में सही दिशा और नियमों के साथ रखने से सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है. जिन लोगों को आर्थिक तंगी बनी रहती है, उसे दूर करने में यह सहायक माना जाता है. आइए जानें, घर में फिश एक्वेरियम रखने की सही दिशा और उससे जुड़े जरूरी नियम कौन से हैं?

Fish Aquarium Vastu: अगर आपको मछलियां पालने का शौक है, तो घर में फिश एक्वेरियम रखना सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी लाभकारी माना जाता है. वास्तु शास्त्र में जल तत्व को धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बताया गया है. यही कारण है कि घर में सही जगह पर रखा फिश एक्वेरियम आर्थिक तंगी को दूर करने में सहायक माना जाता है. आइए जानते हैं, घर में फिश एक्वेरियम को रखने की सही जगह और नियम क्या हैं?

फिश एक्वेरियम क्यों माना जाता है शुभ

वास्तु के अनुसार फिश एक्वेरियम घर में चल रही नकारात्मक ऊर्जा को शांत करता है. बहता हुआ जल स्थिरता को तोड़ता है और रुके हुए धन प्रवाह को गति देता है. माना जाता है कि जहां एक्वेरियम होता है, वहां सकारात्मक वातावरण बना रहता है और घर की शोभा भी बढ़ती है.

---विज्ञापन---

घर की कौन सी दिशा है सबसे शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश एक्वेरियम को हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए. यह दिशा उत्तर और पूर्व के बीच होती है और इसे देवताओं की दिशा कहा गया है. इस दिशा में जल तत्व रखने से धन से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Lucky Gemstones: सोये भाग्य को जगाते हैं, रुके काम को बनाते हैं ये 3 रत्न, नहीं रहती है धन की कमी

तंगहाली दूर करने में कैसे मदद करता है

मान्यता है कि सही दिशा में रखा गया फिश एक्वेरियम आर्थिक रुकावटों को दूर करता है. जिन घरों में बार-बार खर्च बढ़ जाता है या आमदनी रुक जाती है, वहां एक्वेरियम को शुभ संकेत माना जाता है. यह धन के प्रवाह को संतुलित करने में सहायक होता है.

साफ-सफाई का विशेष महत्व

वास्तु के अनुसार फिश एक्वेरियम की नियमित साफ-सफाई बेहद जरूरी है. गंदा पानी या बीमार मछलियां नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकती हैं. इससे आर्थिक सफलता में बाधाएं आने की मान्यता है. साफ पानी और सक्रिय मछलियां शुभ संकेत मानी जाती हैं.

कितनी मछलियां रखना माना जाता है सही

वास्तु मान्यताओं के अनुसार एक्वेरियम में न बहुत ज्यादा और न बहुत कम मछलियां रखनी चाहिए. आदर्श रूप से 9 मछलियां रखना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि 9 मछलियां सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय रखती हैं और नकारात्मक प्रभावों को कम करती हैं. इससे घर में धन प्रवाह संतुलित बना रहता है.

किन बातों का रखें ध्यान

एक्वेरियम को बेडरूम या रसोई में रखने से बचना चाहिए. इसे ऐसी जगह रखें, जहां रोज नजर पड़े और पानी शांत रूप से दिखाई दे. मछलियों को समय पर खाना देना और पानी बदलना भी जरूरी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Dirty Nail Predictions: गंदे नाखून बिगाड़ता है भाग्य, बरसता है इस ग्रह का कहर; असफलता और तंगहाली से जिंदगी हो जाती है जहर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---