TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Dwipushkar Yoga 2026 Dates: इस दिन किया गया काम देता है दोगुना फल, जानें 2026 में कब-कब बनेगा द्विपुष्कर योग

Dwipushkar Yoga 2026 Dates: द्विपुष्कर योग ज्योतिष में एक दुर्लभ और शक्तिशाली योग है, जो साल के बेहद शुभ दिनों में से होते हैं. पंचांग में ये कब-कब पड़ रहे हैं, यह जानने से शुभ कार्य को सम्पन्न करने में मदद मिलती है और शुभ कार्य का फल दोगुना हो जाता है. आइए जानते हैं, साल 2026 में ये कब-कब पड़ रहे हैं और इस दिन कौन-से काम करने चाहिए?

Dwipushkar Yoga 2026 Dates: द्विपुष्कर योग ज्योतिष में एक विशेष शुभ योग माना जाता है. इसे 'दोहरा फल देने वाला योग' भी कहा जाता है, क्योंकि इस समय किया गया कार्य दो गुना प्रभाव देता है. जी हां, यह एक दुर्लभ और शक्तिशाली योग है, जिसके बारे में मान्यता है कि यह किसी भी शुभ कार्य के फल को डबल करने की क्षमता रखता है आइए जानते हैं, यह कैसे बनता है, साल 2026 में कब-कब पड़ रहा है और इस दिन क्या करें, क्या नहीं?

द्विपुष्कर कैसे बनता है?

सनातन पंचांग के अनुसार, जब विशेष वार यानी दिन, तिथि और नक्षत्र का मेल होता है, तब द्विपुष्कर योग बनता है. इस योग में किया गया कोई भी काम, चाहे अच्छा हो या बुरा, दो बार फल देता है. इसलिए इस दिन हर काम सोच-समझकर करना चाहिए. यह तब बनता है जब रविवार, मंगलवार और शनिवार दिन का द्वितीया, सप्तमी और द्वादशी भद्रा तिथियों और मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा नक्षत्र से मेल होता है. इस दौरान शुरू किया गया काम दोगुनी सफलता या दोगुनी मेहनत लाता है, इसलिए इसमें केवल शुभ कार्य करना ही अच्छा माना जाता है.

---विज्ञापन---

साल 2026 में कब-कब है द्विपुष्कर योग?

द्रिक पंचांग के अनुसार, फरवरी और अप्रैल माह को छोड़कर साल 2026 में कुल 12 द्विपुष्कर योग बन रहे हैं. इसे आप नीचे के टेबल में देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

साल 2026 में द्विपुष्कर योग के दिन और मुहूर्त
क्र.सं. द्विपुष्कर योग के दिन द्विपुष्कर योग का समय
1 जनवरी 21, 2025, मंगलवार 07:14 ए एम से 12:39 पी एम
2 मार्च 16, 2025, रविवार 11:45 ए एम से 04:58 पी एम
3 मार्च 26, 2025, बुधवार 03:49 ए एम से 06:18 ए एम
4 मई 20, 2025, मंगलवार 05:28 ए एम से 05:51 ए एम
5 मई 28, 2025, बुधवार 05:02 ए एम से 05:25 ए एम
6 जून 7, 2025, शनिवार 05:23 ए एम से 09:40 ए एम
7 जुलाई 22, 2025, मंगलवार 05:37 ए एम से 07:05 ए एम
8 अगस्त 10, 2025, रविवार 12:09 पी एम से 01:52 पी एम
9 सितम्बर 23, 2025, मंगलवार 01:40 पी एम से 04:51 ए एम, सितम्बर 24
10 अक्टूबर 4, 2025, शनिवार 06:16 ए एम से 09:09 ए एम
11 नवम्बर 17, 2025, सोमवार 02:11 ए एम से 04:47 ए एम
12 दिसम्बर 6, 2025, शनिवार 07:00 ए एम से 08:48 ए एम

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जब भी आप कठिनाइयों में हों, याद करें नीम करोली बाबा की ये बातें; दिख जाएगा सही रास्ता

द्विपुष्कर योग में क्या करें?

- द्विपुष्कर योग में नया व्यवसाय शुरू करना, पढ़ाई की शुरुआत करना या किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम शुरू करना बहुत शुभ माना जाता है.
- इस योग के दौरान घर, वाहन या सोने जैसी कीमती वस्तुओं में निवेश या खरीदारी करने से अच्छा और स्थायी लाभ मिलता है.
- विवाह, सगाई या अन्य मांगलिक संस्कार इस समय करने से वैवाहिक जीवन में सुख और स्थिरता आती है.
- द्विपुष्कर योग में जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लेना सकारात्मक परिणाम देता है.
- इस योग में पूजा-पाठ, जप, दान और अन्य आध्यात्मिक कार्य करने से मानसिक शांति और पुण्य की प्राप्ति होती है.

इस दिन इन कार्यों से बचें

- द्विपुष्कर योग के दौरान किसी भी प्रकार का झगड़ा, विवाद या टकराव करने से नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
- इस समय झूठ बोलने या छल-कपट करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका प्रभाव दो गुना हो सकता है.
- नकारात्मक सोच रखना या गलत भावनाओं में बहना भविष्य की परेशानियों को बढ़ा सकता है.
- द्विपुष्कर योग में कर्ज लेने या अनावश्यक आर्थिक जोखिम उठाने से नुकसान हो सकता है.
- बिना सही विचार-विमर्श के लिए गए गलत निर्णय इस योग में दोगुनी समस्या खड़ी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hanuman Mantra Benefits: इन मंत्रों के जाप से तुरंत मिलती है हनुमान जी कृपा, संकट समेत दूर होते है सभी कष्ट और बाधाएं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---