TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Shakun Shastra: कौआ देता है किस्मत चमकने ये 7 संकेत, जानें कैसे होते हैं ये और क्या हैं इनके अर्थ?

Crow Symbolism: शकुन शास्त्र में पक्षियों के दिखने के शकुन पर विस्तार से वर्णन किया गया है, जिसमें कौए को लेकर शुभ-अशुभ दोनों बातें बताई गईं हैं। इस शास्त्र के मुताबिक कौए से मिले 7 संकेत किस्मत चमकने की ओर इशारा करते हैं। आइए जानते हैं, ये संकेत कैसे होते है और उनके क्या-क्या अर्थ होते हैं?

Crow Symbolism: मनुष्य के जीवन में कौआ एक सबसे सामान्य पक्षी है। यह प्रायः संसार के सभी भागों में पाया जाता है। देश, काल और परिस्थितियों के अनुसार, इसे शुभ-अशुभ दोनों माना गया है। हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में इसे भगवान शनिदेव के वाहन के रूप में दर्शाया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे यम का भी प्रतीक मानते हैं। इसलिए इसे शुभ नहीं माना गया है। वहीं, शकुन शास्त्र में कौए को शुभ-अशुभ दोनों रूपों में वर्णित किया गया है। शकुन शास्त्र के मुताबिक, जिस घर की छत पर कौओं का झुंड शोर मचाता है, उस घर पर विपत्ति आ सकती है। कहते हैं, पेड़ की सूखी टहनी पर कौए का दिखना रोग का सूचक होता है। लेकिन इस शास्त्र में इस पक्षी को भाग्योदय का भी प्रतीक बताया गया है। आइए जानते हैं, इस पक्षी के किस व्यवहार और गतिविधि से किस्मत चमकने के संकेत मिलते हैं?

कौआ देता है किस्मत चमकने ये 7 संकेत

1- शकुन शास्त्र के अनुसार, जिस घर के सामने सुबह-सुबह कौआ आकर बोलता है, उस घर को समृद्ध माना जाता है। यह गृह स्वामी के प्रतिष्ठित होने का संकेत देता है। 2- इस शास्त्र की मान्यता के अनुसार, यदि घर के आगे कौआ चोंच से भूमि खोदता हुआ दिखाई देता है, यह घर के सदस्य को जल्द ही आकस्मिक धन का लाभ होने के संकेत होता है। 3- यदि आप कहीं जा रहे हों और आपके पीछे से कौए की आवाज आए, तो इसका अर्थ है कि आप जिस उद्देश्य जा रहे हैं, वह पूरा होगा। इसका यह भी अर्थ होता है कि आपको समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है। 4- जिस घर की मुंडेर या बालकनी में कौआ अपनी चोंच में रोटी का टुकड़ा या कोई तिनका लिए दिखाई देता है। इसका तात्पर्य है कि घर के मालिक को धन लाभ होने वाला है या खोई हुई कोई मूल्यवान वस्तु मिलने वाली हैं। 5- आपके भोजन देने पर यदि कौआ आपके सामने उसे तुरंत खा लेता है और दूसरे साथी कौओं को भी खाने देता है, समझ लीजिए कि आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं। 6- किसी मंदिर या सार्वजनिक भवन पर कौए दिखना ईश्वरीय कृपा मिलने का संकेत होता है। इससे आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं या सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी हो सकती है। 7- यदि आपको सड़क किनारे पानी पीता हुआ कोई कौआ दिखाई दे, तो यह इस बात को उजागर करता है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है। आपके काम से आपको खूब धन लाभ हो सकता है। ये भी पढ़ें: क्या आपकी हथेली पर भी है इस ‘पर्वत पर तिल’, जानें जीवन पर नेगेटिव-पॉजिटिव असर ये भी पढ़ें: जिनकी हथेली पर होता है ‘M’ का निशान वो जल्द बनते हैं धनवान, भोगते हैं राजसत्ता का सुख
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---