TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Budhwar ke Upay: बुधवार को न पहनें इन रंगों के कपड़े, बिगड़ जाएंगे ग्रहों के राजकुमार बुध

Budhwar ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है और बुध ग्रह से जुड़ा है. यह बुद्धि, विद्या और व्यापार में सफलता लाने वाला दिन है. क्या आप जानते हैं कि कुछ सरल उपायों और रंगों का चयन से बुध के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं और दिन को शुभ बना सकते हैं?

Budhwar ke Upay: बुधवार गणेश जी और बुध ग्रह का दिन है, क्या जानते हैंइस दिन कौन से छोटे उपाय और रंग से दिन को शुभ बना सकते हैं?

Budhwar ke Upay: हिंदू धर्म में बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन है. इस दिन को बेहद पवित्र माना जाता है, क्योंकि हिन्दू धर्म में यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें 'विघ्नहर्ता' कहा गया है. मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी कार्य सही और सुचारू रूप से पूरे होते हैं. बुधवार बुध ग्रह से भी जुड़ा है, जो वैदिक ज्योतिष में बुद्धि, विद्या, संचार और व्यापार के कारक और दाता ग्रह माने गए हैं. कहते हैं, बुधवार का सही तरीके से उपयोग करना मानसिक स्पष्टता और व्यावसायिक सफलता दिला सकता है. आइए जानते हैं, किन छोटे-छोटे उपायों और रंगों के चयन से बुध के शुभ प्रभाव को बढ़ाया जा सकता है?

बुध ग्रह का ज्योतिषीय महत्व

बुधवार के स्वामी ग्रह बुध को वैदिक ज्योतिष में 'ग्रहों का राजकुमार' कहा गया है. वे तर्क, बुद्धि, व्यापारिक समझ और संचार की क्षमता को बढ़ाते हैं. कुंडली में मजबूत बुध वाले व्यक्ति जल्दी सीखते हैं, निर्णय लेने में तेज होते हैं और हास्यबोध अच्छा होता है. वहीं, यदि बुध कमजोर हो, तो यह वाणी दोष, निर्णय लेने में कठिनाई और याददाश्त की समस्या ला सकता है. इसलिए बुध की कृपा पाने के लिए बुधवार को विशेष उपाय करना लाभकारी रहता है.

---विज्ञापन---

बुधवार को करें ये सरल उपाय

हर बुधवार को कुछ विशेष उपाय करने से बुध ग्रह प्रसन्न रहते हैं. यहां कुछ ऐसे ही उपाय बताएं गए हैं. इन उपायों से बुध के शुभ फल मिलते हैं और मानसिक क्षमता, निर्णय शक्ति और व्यापार में लाभ होता है.

---विज्ञापन---

  • गणेश जी की पूजा: दूर्वा अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं.
  • मंत्र जाप: 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करने से बुध प्रसन्न होते हैं.
  • हरे रंग का उपयोग: हरे रंग के वस्त्र पहनें या हरा रुमाल रखें.
  • गाय को हरी घास खिलाएँ: इससे पुण्य बढ़ता है और बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है.
  • सकारात्मक वाणी रखें: किसी से कठोर शब्द न बोलें और शांत रहने का अभ्यास करें.

बुधवार को न पहनें ये रंग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के लिए हरा रंग काफी अनुकूल माना जाता हो. वहीं इस दिन को कुछ रंगों के परिधान धारण करने से बचना चाहिए.

  • काला रंग: यह शनि ग्रह से जुड़ा है और बुध के लिए अशुभ माना जाता है. इसलिए इसे बुधवार को पहनना वर्जित माना गया है.
  • लाल रंग: यह रंग बुध का विरोधी रंग कहलाता है, क्योंकि यह मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, जो बुध के विरोधी प्रभाव को बढ़ा सकता है.
  • गहरा नीला: यह बुध के शांत और हल्के रंगों के विपरीत है, इसलिए बुद्धि और स्पष्टता प्रभावित हो सकती है.
  • जामुनी रंग: यह रंग भी बुध के सौम्य और शांत प्रवृति को उत्तेजित करता है, इसलिए इसे भी बुधवार को नहीं पहनना चाहिए.

ये हैं बुधवार के लिए शुभ रंग

बुधवार को हरा, सफेद, हल्का पीला और आसमानी रंग पहनना शुभ माना जाता है. ये रंग बुध ग्रह को प्रसन्न करते हैं, वाणी और बुद्धि में संतुलन लाते हैं, और गणेश जी की कृपा से सभी कार्य सफल बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: शरीर पर ये 8 निशान लाते हैं खुशहाली, लग जाता है धन का अंबार

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---