TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

Basant Panchmi 2026 Date: 23 या 24 जनवरी, सरस्वती पूजा कब है? जानें महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Basant Panchmi 2026 Date:सरस्वती पूजा 2026 की सही तिथि को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन है कि पूजा 23 जनवरी होगी या 24 को? पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त और विशेष योग अब स्पष्ट हैं. जानिए मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए सही दिन और पूजा का शुभ समय क्या है?

Basant Panchmi 2026 Date: सरस्वती पूजा 2026 को लेकर श्रद्धालुओं के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कई लोग यह जानना चाह रहे हैं कि मां सरस्वती की पूजा 23 जनवरी को होगी या 24 जनवरी को. पंचांग और ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, सरस्वती पूजा की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले विशेष योग अब स्पष्ट हो गए हैं. आइए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से आसान शब्दों में कि पूजा कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, पूजा विधि और मंत्र क्या हैं?

हिन्दू धर्म सरस्वती पूजा का पर्व बसंत पंचमी के साथ मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन ज्ञान और विद्या की देवी सरस्वती का प्रादुर्भाव हुआ था. भारतीय संस्कृति में, इसी दिन से बसंत ऋतु का शुभारंभ माना जाता है, जिससे वातावरण में सकारात्मकता का संचार होता है.

---विज्ञापन---

सरस्वती पूजा 2026 की सही तारीख

हिंदू पंचांग के अनुसार, मां सरस्वती की पूजा माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को की जाती है. द्रिक पंचांग के मुताबिक पंचमी तिथि की शुरुआत 22 जनवरी 2026 को रात 01 बजकर 18 मिनट से होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 24 जनवरी 2026 को रात 12 बजकर 08 मिनट पर होगा. उदया तिथि के आधार पर सरस्वती पूजा 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को मनाई जाएगी.

---विज्ञापन---

सरस्वती पूजा 2026 का शुभ मुहूर्त

सरस्वती पूजा के लिए शुभ समय का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार, 23 जनवरी 2026 को सुबह 07 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 40 मिनट तक का समय पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा. इसी अवधि में मां सरस्वती की आराधना करने से विद्या, बुद्धि और स्मरण शक्ति में वृद्धि मानी जाती है.

सरस्वती पूजा का धार्मिक महत्व

मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या, कला और संगीत की देवी माना जाता है. सरस्वती पूजा के दिन विद्यार्थी, शिक्षक, कलाकार और संगीत से जुड़े लोग विशेष रूप से पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा से पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है और बौद्धिक विकास होता है.

सरस्वती पूजा 2026 पर बन रहा है शुभ योग

23 जनवरी 2026 को चंद्रमा मीन राशि में रहेगा. चंद्रमा से चतुर्थ भाव में गुरु ग्रह की स्थिति के कारण गजकेसरी योग बन रहा है. यह योग शिक्षा, बुद्धि और मानसिक स्थिरता के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस योग में की गई पूजा विशेष फल प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोगों पर होता है नेपच्यून और केतु ग्रह का प्रभाव, इनमें होती है गजब की अंतर्दृष्टि, रहते हैं ‘कूल’

छात्रों के लिए क्यों खास है सरस्वती पूजा?

सरस्वती पूजा का दिन छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन विद्यारंभ संस्कार, नए विषय की शुरुआत और शैक्षणिक कार्य आरंभ करना शुभ होता है. 23 जनवरी को सुबह 06 बजकर 36 मिनट से 10 बजकर 40 मिनट तक का समय शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए अनुकूल रहेगा.

सरस्वती पूजा की सरल विधि

पूजा के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. पूजा स्थान को साफ कर पीले रंग का वस्त्र बिछाएं. मां सरस्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. दीप जलाएं, पुष्प और प्रसाद अर्पित करें. मंत्र जाप और ध्यान के साथ पूजा संपन्न करें.

इन मंत्रों के करें सरस्वती पूजा

सरस्वती वंदना मंत्र

या कुन्देन्दु तुषारहार धवला या शुभ्रवस्त्रावृता.
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना.
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता.
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥

यह मंत्र बुद्धि को तेज करता है. पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाता है. ज्ञान और आत्मविश्वास देता है.

विद्या प्राप्ति मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु विद्यारूपेण संस्थिता.
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

यह मंत्र विद्या और समझ शक्ति बढ़ाने के लिए जपा जाता है. छात्रों के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है.

बीज मंत्र

ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः॥

यह सरस्वती माता का सबसे सरल और प्रभावशाली मंत्र है. रोज 108 बार जप करने से स्मरण शक्ति और वाणी में सुधार माना जाता है.

ज्ञान और वाणी सुधार मंत्र

ॐ वाग्देव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि.
तन्नो देवी प्रचोदयात्॥

यह मंत्र बोलने की क्षमता, लेखन और कला से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाते हैं ये लोग, आज ही छोड़ो ये 5 आदतें, फिर देखो कमाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---