TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bada Mangal Upay: आज ‘बड़ा मंगल’ की रात चुपके से करें ये चमत्कारी 3 उपाय, हेल्थ-वेल्थ समेत दूर हो जाएंगे सभी कष्ट

Bada Mangal Upay: आज ज्येष्ठ महीने का अंतिम बड़ा मंगल है। मान्यता है कि त्रेतायुग में इसी पावन दिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी का प्रथम मिलन हुआ था। माना जाता है कि यह अवसर हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए बेहद शुभ है। आज की शाम और रात में किए गए खास उपाय विशेष फलदायी माने गए हैं। आइए जानते हैं, कुछ प्रभावशाली और चमत्कारी उपाय।

Bada Mangal Upay: बड़ा मंगल यानी ज्‍येष्‍ठ महीने के मंगलवार का दिन, भगवान हनुमान जी की कृपा पाने के लिए बेहद शुभ और प्रभावशाली माना जाता है। इस दिन हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा होती है, जिसे 'बुढ़वा मंगल' भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से न केवल जीवन के कष्ट दूर होते हैं, बल्कि अपार धन-संपत्ति, स्वास्थ्य और सुख की प्राप्ति भी होती है। इस साल 10 जून को ज्‍येष्‍ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है, जो बेहद दुर्लभ और शुभ योग लेकर आया है। आइए जानते हैं, 3 आसान और असरदार उपाय, जो आज रात चुपचाप करने पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसा सकते हैं।

क्यों खास है आज की रात?

ज्‍येष्‍ठ महीने की शुरुआत और समापन दोनों मंगलवार को हो रहे हैं, जो कि दुर्लभ और अति शुभ योग है। आज की रात किए गए उपाय हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होते हैं और तुरंत फल देते हैं। यदि आप जीवन में स्वास्थ्य, धन और शांति चाहते हैं, तो आज का बड़ा मंगल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। यहां बताए गए 3 उपायों को श्रद्धा और विश्वास से करने से अवश्य लाभ होगा और हनुमान जी की कृपा से जीवन की हर समस्या का समाधान मिल सकता है। ये भी पढे: कुबेर यंत्र के सामने इस चालीसा के पाठ से करें भगवान कुबेर को प्रसन्न, बरसेगा धन और सौभाग्य

इस पूजा से होगी हर बाधा दूर

आज शाम स्नान कर साफ लाल या पीले कपड़े पहनें। घर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने चौकी लगाकर उन्हें विराजमान करें। मंदिर जाना भी श्रेष्ठ रहेगा। फिर चौमुखी दीपक जलाकर पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद भोग में बूंदी के लड्डू या गुड़-चना जरूर चढ़ाएं। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और पैसों से जुड़ी रुकावटें दूर होंगी। आप चाहें तो आप यह उपाय हर मंगलवार को कर सकते हैं। ऐसा करने से लगातार लाभ होता है।

राम नाम का जाप है महावरदान

बड़ा मंगल का संबंध सीधे प्रभु राम से भी है क्योंकि इसी दिन त्रेतायुग में हनुमान जी ने राम जी के दर्शन किए थे। आज रात 'राम-राम' या 'श्रीराम जय राम जय जय राम' मंत्र का 108 बार जाप करें। आपको बता दें कि हनुमान जी को राम नाम अति प्रिय है। यह उपाय मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सुख-शांति लाने में चमत्कारी रूप से काम करता है।

मंगल दोष से मुक्ति का खास उपाय

यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है, या बार-बार विवाद, चोट, या तनाव जैसी समस्याएं आ रही हैं, तो यह उपाय बेहद कारगर है। आज रात नीम के पेड़ के नीचे चमेली के तेल का दीपक जलाएं और 'ॐ हनुमते नमः' मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें। इससे न केवल मंगल दोष शांत होता है, बल्कि शत्रु बाधाएं भी खत्म होती हैं। ये भी पढ़ें: सावधान! क्या आप भी रखते हैं दरवाजे पर ये 5 चीजें, वरना खत्म नहीं होगा नुकसान का सिलसिला डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---