राजा के रूप में विराजमान हैं हनुमान जी
हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंग बली अयोध्या के राजा के रूप में विराजमान हैं, जो अपने नगर की रक्षा करते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, राम जी जब गुप्तार घाट के जरिए गोलुक जा रहे थे तो जाने से पहले उन्होंने अयोध्या की जिम्मेदारी हनुमान को सौंपी थी। हनुमान जी राम जी के परम भक्त थे और वो कभी उनकी कोई बात नहीं टालते थे। इसलिए कहा जाता है कि आज भी अयोध्या की जिम्मेदारी हनुमान खुशी-खुशी निभाते हैं। ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल पर घर लाएं ये 5 चीजें, सालभर बरसेगी हनुमान जी की कृपाकरीब 300 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना
कहा जाता है कि हनुमान गढ़ी मंदिर की स्थापना आज से करीब 300 साल पहले हुई थी। ये मंदिर अयोध्या शहर के मध्य में ऊंचे टीले पर स्थित है। ये मंदिर बाहर से देखने में जितना सुंदर लगता है, उतना ही अंदर से भी मनमोहक है। माना जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से इस मंदिर के दर्शन करता है, उसकी हर इच्छा पूरी होती है। ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर आज राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, प्राप्त होगी हनुमान जी की विशेष कृपा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।