TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

Bada Mangal 2025: इन 7 भोग से प्रसन्न होते हैं बजरंगबली, बड़ा मंगल पर जरूर चढ़ाएं

बड़ा मंगल पर लोग भगवान हनुमान को न जाने कितने भोग चढ़ाते हैं। तो आइए आज जानेंगे 7 ऐसे भोग जो की आप बजरंगबली को अर्पण कर सकते हैं।

Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल, हनुमान जी को समर्पित एक पावन दिन है जिसे विशेष रूप से उत्तर भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्त संकटमोचन हनुमान जी की बहुत ही श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करके अपने कष्टों से मुक्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं। मान्यता है कि बड़ा मंगल के दिन सच्चे मन से की गई पूजा और श्रद्धा से चढ़ाया गया भोग हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होता है और वे तुरंत प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियों का अंत हो जाता है। इसके साथ ही इस दिन भगवान को अलग-अलग तरह के भोग चढ़ाने से संकटमोचन बहुत प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही कुछ विशेष प्रकार के भोग चढ़ाना बहुत ही शुभ और फलदायक माना जाता है। ये भोग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इसके पीछे आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी जुड़ा होता है। तो आइए जानते हैं 7 प्रकार के भोग के बारे में जिन्हें अर्पित करके आप हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

बड़ा मंगल पर हनुमान जी को अर्पित करें ये 7 भोग

गुड़ और चना

बड़ा मंगल के दिन जरूर हनुमान जी को गुड़ और चना का भोग चढ़ाएं। इस भोग को चढ़ाने से बल, बुद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। यह भोग सबसे पवित्र और पारंपरिक माना जाता है।

बेसन के लड्डू

बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान को बेसन के लड्डू अवश्य चढ़ाएं। यह स्वादिष्ट और प्रिय भोग हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है। माना जाता है कि बेसन के लड्डू चढ़ाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।

बूंदी का लड्डू

बड़ा मंगल के दिन अगर आप बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाना काफी शुभ होता है। इस भोग को अर्पित करने से प्रभु सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

केले का भोग

बड़ा मंगल को भगवान हनुमान को केले के भोग जरूर चढ़ाएं। यह एक सात्विक फल है और हनुमान जी को चढ़ाने पर मानसिक शांति और पारिवारिक सुख में वृद्धि होती है। नारियल नारियल को संकल्प और पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी को नारियल चढ़ाने से जीवन में स्थिरता और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। तुलसी पत्र के साथ शहद तुलसी शुद्धता और भक्ति का प्रतीक है। तुलसी और शहद का भोग हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होता है और यह मन को शांत करता है तथा आपके जीवन में सुख-शांति लाता है। पान और लौंग इलायची युक्त भोग पान में लौंग और इलायची रखकर अर्पित करना हनुमान जी की पूजा में विशेष फलदायी माना गया है। यह प्रेम, सम्मान और सफलता का प्रतीक होता है। ये भी पढ़ें- Bada Mangal 2025: बड़ा मंगल पर करें संकटमोचन हनुमान के इन 7 प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन, संकट होंगे दूर डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---