Shani Amavasya 2025 : 29 मार्च शनिवार को दिन इस बार बेहद ही खास होने वाला है। दरअसल साल इस दिन शनिग्रह मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इसके साथ ही इसी दिन अमावस्या भी पड़ रही और जिसके कारण सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। इसके चलते 29 मार्च शनिवार का दिन बेहद ही खास हो गया है।
शनि अमावस्या को शनिश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शनिदेव की पूजा करने से हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही जीवन में सफलता के रास्ते खुल जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन किए उपायों से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
शनि अमावस्या के दिन करें ये उपाय
शनि अमावस्या के दिन शनि मंदिर में तेल, काले तिल और उड़द दाल का दान करें। इसके साथ ही है 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। शनिदेव की मूर्ति पर सरसों के तेल से अभिषेक करें।
इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करें।
गरीबों को सरसों के तेल का दाने दें। जूते-चप्पल भी दान दे सकते हैं। इसके साथ ही उनको भोजन कराएं। काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और कौवों को दाना डालें।
शनि अमावस्या पर हवन करें, जिसमें काले तिल, गुड़, घी और सरसों के दाने अर्पित करें।
इस दिन काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहनें।
नहाने के पानी में काले तिल मिलाकर स्नान करें, इससे शनि दोष कम होता है।
अनाथालय या वृद्धाश्रम में भोजन वितरित करें।
भैरव मंदिर में कुत्तों को मीठी रोटी या गुड़ खिलाएं।
किसी बहते जल में नारियल प्रवाहित करें, इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है।