TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Akshaya Tritiya 2025: 12 राशियों पर होगी लक्ष्मी-कुबेर जी की कृपा! अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

हर साल वैशाख मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है, जिस दिन मां लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा की जाती है। चलिए जानते हैं अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार करने वाले अचूक उपायों के बारे में।

अक्षय तृतीया पर इन उपायों से चमकेगा भाग्य!
सनातन धर्म के लोगों के लिए अक्षय तृतीया के दिन का खास महत्व है, जिस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर जी, भगवान विष्णु और गणेश जी की पूजा की जाती है। पूजा-पाठ के अलावा अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना और दान करना भी काफी शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस बार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन यदि व्यक्ति अपनी राशि अनुसार कुछ उपाय करता है, तो उससे व्यक्ति को धन संकट, गृह क्लेश और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। चलिए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन करने वाले प्रभावशाली उपायों के बारे में।

मेष राशि

मां लक्ष्मी और कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया के शुभ दिन गेहूं का दान करें। साथ ही घर में शाम के समय दीपक जलाएं।

वृषभ राशि

यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में हर समय खुशियां रहें, तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन दूध का दान करें।

मिथुन राशि

अक्षय तृतीया के शुभ दिन हरी मूंग का दान करना मिथुन राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा। इस उपाय से आपके घर-परिवार में खुशियों का आगमन हो सकता है। ये भी पढ़ें- Kaalchakra: हनुमान जयंती पर 12 राशियों के दूर होंगे संकट! पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय

कर्क राशि

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सदा खुशहाली बनी रहे, तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन मिश्री का दान करें। इसी के साथ जरूरतमंदों को धन देना भी शुभ रहेगा।

सिंह राशि

मां लक्ष्मी और कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन सिंह राशि के जातक मंदिर जाएं। वहां जाकर सच्चे मन से देवी-देवताओं की पूजा करें और जरूरतमंद लोगों को गेहूं का दान करें।

कन्या राशि

कुंडली में मौजूद कमजोर ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के लिए कन्या राशि के जातकों के लिए जरूरतमंद लोगों को खीरे का दान करना शुभ रहेगा।

तुला राशि

अक्षय तृतीया के शुभ दिन आप राहगीरों को पानी पिलाएं। साथ ही गरीबों को जूते-चप्पल का दान दें। इससे आपको मां लक्ष्मी और कुबेर जी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

वृश्चिक राशि

अक्षय तृतीया के शुभ दिन गरीबों को पानी का दान करें। इस उपाय से देवी-देवता आपसे प्रसन्न होंगे और आपके हर कष्ट को हर लेंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातक अक्षय तृतीया के शुभ दिन यदि चने की दाल का दान करते हैं, तो इससे उनके जीवन में आ रही परेशानियां काफी कम हो सकती हैं।

मकर राशि

गरीबों को जल से भरी मटकी का दान करना मकर राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे उन्हें पुण्य मिलेगा और धन संकट से मुक्ति मिल सकती है।

कुंभ राशि

मौसमी फलों का दान करना कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा। इससे उनके जीवन में खुशियों का आगमन होगा और गृह क्लेश समाप्त होगा।

मीन राशि

लंबे समय से यदि आप पैसों की कमी का सामना कर रहे हैं, तो अक्षय तृतीया के दिन गरीबों को बेसन से बनी मिठाई का दान करें। इस उपाय से जल्द ही आपको अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। ये भी पढ़ें- Video: 30 अप्रैल तक इन मामलों में सावधान रखें 12 राशियां, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने! डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---