Kartikeya Aarti Lyrics In Hindi: भगवान कार्तिकेय, देवों के देव महादेव और माता पार्वती के सबसे बड़े पुत्र हैं, जिन्हें सनातन धर्म में देवताओं के सेनापति का स्थान दिया गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग नियमित रूप से भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं, उन्हें शत्रु तंग नहीं करते हैं, बल्कि भाग्य प्रबल होता है और हर काम में सफलता मिलती है. इसके अलावा कुछ महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए भी भगवान कार्तिकेय की पूजा करती हैं.
भगवान कार्तिकेय की पूजा के दौरान उन्हें समर्पित चालीसा और आरती पढ़ना व सुनना शुभ होता है. इससे भगवान कार्तिकेय बेहद खुश होते हैं और भक्तों को इच्छा पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं. चलिए जानते हैं भगवान कार्तिकेय की आरती के सही लिरिक्स के बारे में.
---विज्ञापन---
कार्तिकेय भगवान की आरती (Kartikeya Bhagwan Aarti Lyrics In Hindi)
जय जय आरती वेणु गोपाला वेणु गोपाला वेणु लोला पाप विदुरा नवनीत चोरा
जय जय आरती वेंकटरमणा वेंकटरमणा संकटहरणा सीता राम राधे श्याम
जय जय आरती गौरी मनोहर गौरी मनोहर भवानी शंकर सदाशिव उमा महेश्वर
जय जय आरती राज राजेश्वरि राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि
महा सरस्वती महा लक्ष्मी महा काली महा लक्ष्मी
जय जय आरती आन्जनेय आन्जनेय हनुमन्ता
जय जय आरति दत्तात्रेय दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार
जय जय आरती सिद्धि विनायक सिद्धि विनायक श्री गणेश
जय जय आरती सुब्रह्मण्य सुब्रह्मण्य कार्तिकेय
---विज्ञापन---
भगवान कार्तिकेय की पूजा विधि (Kartikeya Bhagwan Puja Vidhi)
- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कार्य करने के बाद लाल या पीले रंग के कपड़े धारण करें.
- घर के मंदिर की साफ-सफाई करें.
- मंदिर में एक चौकी रखें. उसके ऊपर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और फिर भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.
- देसी घी का एक दीपक और धूप-बत्ती जलाएं.
- भगवान कार्तिकेय को गंगाजल, चंदन, सिंदूर, अक्षत, फूलों की माला, फल और मिठाई अर्पित करें. इस दौरान भगवान कार्तिकेय के मंत्रों का जाप करें.
- आरती करके पूजा का समापन करें.
ये भी पढ़ें- Kartikeya Bhagwan Ki Chalisa | श्री कार्तिकेय चालीसा: जय जय श्री कार्तिकेय स्वामी… Kartikeya Chalisa in Hindi
भगवान कार्तिकेय का प्रिय रंग (Kartikeya Bhagwan Ka Priya Rang)
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नीला और सुनहरा रंग भगवान कार्तिकेय का प्रिय है.
भगवान कार्तिकेय के मंत्र (Kartikeya Bhagwan Mantra)
- ॐ कार्तिकेय नमः
- ॐ शरवण भवाय नमः
- ॐ कार्तिकेयाय विद्महे वल्लीनाथाय धीमहि तन्नो स्कंद प्रचोदयात॥
ये भी पढ़ें- Shiv Chalisa | शिव चालीसा: जय गिरिजा पति दीन दयाला… Shiv Chalisa Lyrics in Hindi
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.