TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Ganga Mata Ki Aarti । गंगा मां की आरती: ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता । Om Jai Gange Mata Lyrics in Hindi

Ganga Mata Ki Aarti: गंगा मां को प्रसन्न करने के लिए गंगा मां की पूजा-अर्चना करने के साथ ही आरती करनी चाहिए. गंगा में स्नान के बाद आप पूजा करें और साथ ही गंगा मां की आरती करें. आप यहां गंगा आरती के लिरिक्स पढ़ सकते हैं.

Om Jai Gange Mata Lyrics in Hindi: हिंदू धर्म में गंगा नदी को माता के समान मानकर पूजा की जाती है. हर महीने की पूर्णिमा और अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान का खास महत्व होता है. आपको इन शुभ दिनों पर गंगा स्नान के साथ ही गंगा मां की आरती करना चाहिए. आप यहां पर मां गंगा आरती के लिरिक्स पढ़ सकते हैं.

गंगा माता की आरती (Ganga Mata Aarti Lyrics in Hindi)

ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥

---विज्ञापन---

चंद्र सी जोत तुम्हारी, जल निर्मल आता ।
शरण पडें जो तेरी, सो नर तर जाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥

---विज्ञापन---

पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता ।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥

एक ही बार जो तेरी, शारणागति आता ।
यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥

आरती मात तुम्हारी, जो जन नित्य गाता ।
दास वही सहज में, मुक्त्ति को पाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥

ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।

ये भी पढ़ें – Numerology: क्या है मूलांक 5 वालों की खासियत? विराट कोहली का भी है यही Mulank, जानें खूबियां और खामियां

मां गंगा पूजा विधि (Maa Ganga Puja Vidhi)

मां गंगा की पूजा के लिए स्नान के बाद चंदन का तिलक, अक्षत, फल और मिठाई से मां गंगा को भोग लगाएं. इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. आपको गंगा स्नान के समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. गंगा नदी में स्नान के लिए जाने से पहले गंगा मां के जल को चरण स्पर्श करें. गंगा में किसी प्रकार की गंदगी न करें. गंगा स्नान के बाद पूजा में इन मंत्रों का जाप करें. आप घर पर गंगा मां की पूजा कर रहे हैं तो स्नान के बाद गंगा मां की तस्वीर स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करें. इसके साथ ही आरती करेंं और मंत्रों का जाप करें.

मां गंगा के मंत्र (Maa Ganga Puja Mantra)

"गंगां वारि मनोहारि मुरारिचरणच्युतं, त्रिपुरारिशिरश्चारि पापहारि पुनातु मां"

"गंगा गंगेति यो ब्रूयात, योजनानाम् शतैरपि, मुच्यते सर्वपापेभ्यो, विष्णुलोके स गच्छति"

"ॐ केशवाय नमः, ॐ नारायणाय नमः, ॐ माधवाय नमः, ॐ हृषीकेशाय नम:"

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics: