2026 Festival Calendar: साल 2026 हिंदू पंचांग के अनुसार भक्ति, उत्सव और परंपराओं से भरा रहेगा. यह वर्ष एक बार फिर लोगों को धर्म, संस्कृति और समाज के रंगों में रंगने वाला है. मकर संक्रांति से लेकर दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा तक हर माह कुछ न कुछ विशेष लेकर आएगा. आइए जानते हैं, साल 2026 में होली और दीवाली समेत सभी बड़े त्योहारों की तारीखें क्या हैं. यदि आप पंचांग के अनुसार जीवन में शुभ कार्य करते हैं, तो यह फेस्टिवल कैलेंडर आपके लिए एक मार्गदर्शक की तरह काम करेगा.
जनवरी 2026 के पर्व-त्योहार
पौष पूर्णिमा: नए साल की शुरुआत पौष पूर्णिमा 1 जनवरी से होगी.
मकर संक्रांति: 14 जनवरी को मकर संक्रांति और दक्षिण भारत में पोंगल का पर्व मनाया जाएगा.
वसंत पंचमी : 23 जनवरी को वसंत पंचमी ज्ञान और कला की देवी सरस्वती की आराधना के साथ मनाई जाएगी. महीने का समापन 27 जनवरी की षटतिला एकादशी से होगा.
---विज्ञापन---
फरवरी 2026 के पर्व-त्योहार
माघ पूर्णिमा स्नान: 1 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान मनाई जाएगी.
महाशिवरात्रि: इस महीने का सबसे बड़ा पर्व महाशिवरात्रि 15 फरवरी को पड़ेगा, जब भक्त रातभर भगवान शिव की आराधना करेंगे.
आमलकी एकादशी: 27 फरवरी को आमलकी एकादशी के साथ यह महीना भक्ति भाव से पूर्ण रहेगा.
---विज्ञापन---
मार्च 2026 के पर्व-त्योहार
होली: मार्च में उमंग और रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जाएगी.
होलिका दहन: 3 मार्च को होलिका दहन होगा.
होली: 4 मार्च रंगों की होली खेली जाएगी.
रामनवमी: 26 मार्च को भगवान राम का जन्म दिवस रामनवमी आयोजित होगी.
अप्रैल 2026 के पर्व-त्योहार
चैत्र पूर्णिमा: अप्रैल में चैत्र पूर्णिमा 2 तारीख को पड़ रहा है.
हनुमान जयंती: 2 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा.
अक्षय तृतीया: 19 अप्रैल को अक्षय तृतीया जैसे शुभ दिन रहेंगे.
मई 2026 के पर्व-त्योहार
बुद्ध पूर्णिमा: 1 मई को बुद्ध जयंती (पूर्णिमा) रहेगी.
वट सावित्री व्रत: मई में वट सावित्री व्रत 28 मई को रहेगा.
निर्जला एकादशी: 31 मई को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Hindu Mythology: भगवान शिव का धनुष ‘पिनाक’, जिसने 3 शहरों को जलाया, राम सीता का विवाह कराया; जानें पौराणिक कहानी
जून 2026 के पर्व-त्योहार
गंगा दशहरा: जून में गंगा दशहरा 12 जून को रहेगा.
वट पूर्णिमा: वट पूर्णिमा 19 जून को मनाई जाएगी.
निर्जला एकादशी: यह व्रत 25 जून को रहेगा.
जुलाई 2026 के पर्व-त्योहार
पुरी रथयात्रा: 16 जुलाई को रथयात्रा आयोजित की जाएगी.
देवशयनी एकादशी: 25 जुलाई से देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास की शुरुआत होगी.
गुरु पूर्णिमा: 29 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व रहेगा.
अगस्त 2026 के पर्व-त्योहार
हरियाली तीज: यह तीज 15 अगस्त को रखा जाएगा.
नाग पंचमी: नाग देवता प्रकृति पूजा का पर्व नाग पंचमी 17 अगस्त को होगा.
ओणम: यह त्योहार 26 को मनाया जाएगा।
रक्षा बंधन: भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षा बंधन 28 अगस्त को मनाया जाएग.
कजरी तीज: 31 अगस्त को कजरी तीज से महीने का शुभ समापन होगा.
सितंबर 2026 के पर्व-त्योहार
कृष्ण जन्माष्टमी: 4 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में भक्ति और प्रेम का महापर्व मनाया जाएगा.
अजा एकादशी: 7 सितंबर को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
हरतालिका तीज: 14 सितंबर को कजरी तीज का व्रत रखा जाएगा.
गणेश चतुर्थी: 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी से शुभता का आरंभ होगा
अनंत चतुर्दशी: यह 25 सितंबर को रहेगा, इस दिन गणेश विसर्जन भी होगा.
पितृ पक्ष: 27 सितंबर को पितृ पक्ष प्रारंभ होगा.
ये भी पढ़ें: Owl Idol Vastu Tips: क्या उल्लू की मूर्ति है धन और बुद्धि का प्रतीक? जानिए इसे घर में कहां, कब और किस दिशा में रखें
अक्टूबर 2026 के पर्व-त्योहार
पितृ पक्ष समाप्त: 10 अक्टूबर को श्राद्ध अमावस्या से पितृ पक्ष का समापन होगा.
नवरात्रि: 11 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ होगा.
दशहरा: 20 अक्टूबर को दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बनेगा.
शरद पूर्णिमा: कोजगरा या शरद पूर्णिमा 25 अक्टूबर होगा.
करवा चौथ: यह व्रत 29 अक्टूबर को रखा जाएगा.
नवंबर 2026 के पर्व-त्योहार
दीवाली: दीवाली इस बार 8 नवंबर को मनाई जाएगी
धनतेरस: 6 नवंबर को धनतेरस रहेगा.
नरक चतुर्दशी: 7 नवंबर नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी.
लक्ष्मी-गणेश पूजन/दीवाली: 8 नवंबर लक्ष्मी-गणेश पूजन और दीवाली होगा.
गोवर्धन पूजा: 9 नवंबर गोवर्धन पूजा आयोजित होगी.
भाई दूज: 10/11 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा.
दिसंबर 2026 के पर्व-त्योहार
कालभैरव जयंती: 1 दिसंबर की कालभैरव जयंती मनाई जाएगी.
धनु संक्रांति: 16 दिसंबर की धनु संक्रांति से होगा.
गीता जयंती: 20 दिसंबर की गीता जयंती मनाई जाएगी.
मारशीर्ष पूर्णिमा: 23 दिसंबर की पौष पूर्णिमा के साथ वर्ष 2026 का अंत शांतिपूर्ण ढंग से होगा.
इस प्रकार, साल 2026 न केवल त्योहारों का साल होगा, बल्कि यह आस्था, एकता और सकारात्मकता का प्रतीक बनेगा. हर माह कोई न कोई शुभ तिथि और आध्यात्मिक अवसर लेकर आएगा.
ये भी पढ़ें: Plant Vastu Tips: ये हैं अशुभता बढ़ाने वाले 7 पौधे, भूल से भी घर के पास न लगाएं ये टॉक्सिक प्लांट
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.