TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

MP Election: कल जारी हो सकता है कांग्रेस का घोषणा पत्र, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबके लिए होगा खास

Madhya Pradesh Assembly Election: कांग्रेस के घोषणा पत्र में विभिन्न वर्गों को लेकर योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से कांग्रेस वोटर्स को लुभाने की कोशिश करेगी।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लोकसभा उम्मीदवार फाइनल करने की जद्दोजहद शुरू कर दी है।
शब्बीर अहमद, भोपाल: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सूची में 230 सीटों में से अभी 144 नामों पर ही मुहर लगाई गई है। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 'मंगलवार' को कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा। घोषणा पत्र में विभिन्न वर्गों को लेकर योजनाओं को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से कांग्रेस वोटर्स को लुभाने की कोशिश करेगी।

घोषणा पत्र में होंगे सात भाग 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस का एक मुख्य घोषणा पत्र होगा, इसके अन्य सात भाग होंगे। इस घोषणा पत्र में विभिन्न वर्गों को लेकर जन हितैषी योजनाओं को शामिल किया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिन बातों को शामिल किया गया है उसमें कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए महीना, ओबीसी को 27 प्रतिशत अरक्षण, जातिगत जनगणना, किसान कर्जमाफी, कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपए प्रति माह, कक्षा 9वीं और 10वीं में रुपए 1,000 प्रति माह, 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ, युवाओं को रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर भी योजनाओं को भी शामिल किया गया है। यह भी पढ़ें- कभी PM पद के लिए आडवाणी ने सुझाया था शिवराज का नाम; तीन लिस्ट में उम्मीदवार नहीं बने तो पूछा-‘चुनाव लड़ूं कि नहीं…’

पूर्व सीएम कमलनाथ के घर लगी कार्यकर्ताओं की भीड़

कांग्रेस द्वारा रविवार को पहली सूची जारी कर दी गई है, जिसके बाद आज 'सोमवार' को पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इन नेताओं में प्रदेश के अलग-अलग जिले से नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। पहली सूची में टिकट होल्ड होने पर दक्षिण पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा भी कमलनाथ के निवास पर पहुंचे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने उनके निवास पर बड़ी संख्या में टिकट के दावेदार नेता पहुंच रहे हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---