तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर बोले पूर्व क्रिकेटर- सनातन धर्म को गाली देने का नतीजा मिली बड़ी सजा
Assembly Election Result 2023: चुनावी विधानसभा का रिजल्ट लगभग आ ही गया है। चार राज्यों में से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं तेलंगाना मे कांग्रेस ने पहली बार इतने बहुमत से जीत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी को जीत पर बड़े- बड़े नेताओं ने बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट करके पीएम नरेंद्र मोदी के लीडरशिप की तारीफ की। तो विपक्षी पार्टियों पर इशारे ही इशारे में जमकर तंज कसा।
पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सनातन धर्म का दुरुपयोग करने का दुष्परिणाम तो मिलना था। वही भाजपा को तीनों राज्यों की प्रचंड जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है। उन्होने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री के अद्भुत नेतृत्व को प्रदर्शित करती है। पार्टी ने बेहद शानदार काम किया है।
यह भी पढ़े: MP Assembly Election Result 2023: ‘शिव’राज का दूधाभिषेक, भाजपा की जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
तीन राज्यों मे भाजपा की सरकार
आपकों बता दें कि भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करके अपना परचम लहराया। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन पर जीत हासिल की। वहीं एग्जिट पोल को कांग्रेस गलत बता रही थी। और अपने जीत के दावे कर रही थी। लेकिन कांग्रेस के लिए यह चुनाव के रिजल्ट उसके अनुकूल नही आये। लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना की विधानसभा सीट पर प्रचंड जीत हासिल की है। भाजपा और कांग्रेस की जीत पर कई दिग्गजों ने ट्विटर पर बधाई दी है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी को आडे हाथो लिया। उन्होने कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वालों की हार निश्चित ही थी। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह की लीडरशिप की जमकर तारीफ की।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.