Kumar GauravBJP President Wrote A Letter To All Senior Party leaders: मोदी सरकार के "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में बीजेपी भी पूरी ताकत लगाकर उसका राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करेगी। केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों मंत्रियों मुख्यमंत्रियों और राज्य के सभी मंत्रियों को भी निर्देश दिया है। कि इस तीन की यात्रा में शामिल होकर पार्टी और देश के हित में अपना योगदान दे। पार्टी ने विनोद तावडे तरुण चौक और सुनील बंसल को देशभर में इस कार्यक्रम को देखने का जिम्मा सौंपा है।
जेपी नड्डा ने पार्टी से जुड़े सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि सभी केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को यात्रा में काम से कम तीन दिन के लिए सूचित किया है। लोकसभा प्रवास योजना में लगे सभी केंद्रीय मंत्रियों को योजनाओं के अंतर्गत प्रभार वाले लोकसभा क्षेत्र में रहना होगा और सभी सांसदों को अपने इलाके में काम से कम 3 दिन इस यात्रा के साथ रहना होगा।
इतना ही नहीं जिन लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के सांसद नहीं है वहां पार्टी ने राज्यसभा सांसदों को उन क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है और जब वहां से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शुरू होगा तो 3 दिन यह सभी राज्यसभा के सांसद जिन्हें जो क्षेत्र दिया गया है वह वहां मौजूद रहेंगे। बीजेपी के तरफ से इसके लिए केंद्रीय स्तर पर प्रभारी भी तय किया गया है। पार्टी ने विनोद तावडे तरुण चौक और सुनील बंसल को देशभर में इस कार्यक्रम के कार्यभार की जिम्मेदारी दी है।