
1 / 6
Shocking WWE Moments: WWE के लिए 2025 साधारण रहा. ट्रिपल एच की बुकिंग काफी विवादों में रही. कुछ स्टार्स ने जरूर वापसी कर फैंस को सरप्राइज किया. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर ने भी लगातार उत्साह बनाए रखा. उन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अपने पुराने विराधियों का सामना किया. कंपनी ने कुछ कहानियों को बढ़िया अंदाज में आगे बढ़ाया. इस वजह से स्टार्स के किरदार में भी बदलाव देखने को मिला. यहां हम आपको 2025 के WWE के पांच चौंकाने वाले मोमेंट्स के बारे में बताएंगे.

2 / 6
Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर बड़ा कारनामा किया. उन्होंने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. करीब दो दशक बाद सीना ने कंपनी में विलेन किरदार अपनाया. किसी ने भी नहीं सोचा था कि सीना अपने रिटायरमेंट टूर में इतना बड़ा कदम उठाएंगे. सीना का हील टर्न लेना 2025 का सबसे बड़ा शॉकिंग मोमेंट था.

3 / 6
WWE WrestleMania 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच हुआ था. मुकाबले का अंत गजब का रहा था. पॉल हेमन ने पंक और रोमन को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया. हेमन ने दोनों स्टार्स को लो-ब्लो लगाकर धराशाई किया. हेमन द्वारा उठाए गए इस कदम को देखकर पूरी दुनिया चौंक गई थी.

4 / 6
SummerSlam 2025 नाइट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने करीब दो बाद वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया. जैसे ही उनका एंट्रेंस म्यूजिक बजा, तो दर्शक सिर पर हाथ लगाकर खड़े हो गए थे. लैसनर ने अपने अंदाज में रिंग में आकर सीना का खतरनाक एफ-5 मूव लगाकर धराशाई कर दिया.

5 / 6
WWE WrestleMania 41 में बैकी लिंच ने वापसी कर लायरा वैल्किरिया के साथ मिलकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज को हराया. बैकी और लायरा ने विमेंस टैग टीम टाइटल जीता. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में दोनों स्टार्स ने अपनी चैंपियनशिप मॉर्गन और राकेल के खिलाफ गंवा दी. मैच के बाद लिंच ने लायरा के ऊपर हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया.

6 / 6
Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराया था. इसके बाद Raw का पहला एपिसोड रॉलिंस के लिए अच्छा नहीं रहा. द विज़न के उनके साथी ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने सैथ के ऊपर टर्न ले लिया. ब्रेकर ने रॉलिंस की स्पीयर और रीड ने सुनामी मूव से हालत खराब कर दी. इसके बाद से अभी तक रॉलिंस इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए हैं.