
1 / 14
Rashifal 20 January 2026: कल 20 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. माघ गुप्त नवरात्रि की दूसरी तिथि है. सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहने वाला है आप दैनिक राशिफल के जरिए जान सकते हैं. यहां पढ़ें 20 जनवरी 2026, दिन मंगलवार का राशिफल.

2 / 14
मेष राशि - आप मनोरंजन पर खर्च करने से बचें आपको बाद में पैसों की कमी हो सकती है. पुराने दोस्तों और परिचितों से मिल सकते हैं. इससे आपका दिन अच्छा होगा. आपको दोस्तों से मिलने पर खुशी मिलेगी.

3 / 14
वृषभ राशि - आप धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए दिन अच्छा है. आपका उधार में दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

4 / 14
मिथुन राशि - कारोबारियों को आज सोच-समझकर निवेश करना होगा. वरना आपको नुकसान हो सकता है. हालांकि, आपको कारोबार से मुनाफा होगा. आज आपके लिए दिन रोमांस से भरपूर रहेगा.

5 / 14
कर्क राशि - किसी परिचित के कारण आपकी आमदनी बढ़ सकती है. आप अपनी सेहत का ध्यान रखें ज्यादा खाने से बचें. इससे आपको नुकसान हो सकता है.

6 / 14
सिंह राशि - आपकी कोई कीमती चीज खो सकती है या चोरी हो सकती है जिसके कारण आपका मूड खराब होगा. परिवार में कलह की स्थिति पैदा हो सकती है. प्रेम संबंधों में शिकायतत दूर होंगी.

7 / 14
कन्या राशि - कन्या राशि वाले कमर और गर्दन के दर्द के कारण परेशान रह सकते हैं. आप इसे नजरअंदाज न करें और आराम करें. आपकी कोी कीमती चीज चोरी हो सकती है.

8 / 14
तुला राशि - तुला राशि वालों के लिए आमदनी के स्रोत बनेंगे. आर्थिक मोर्चे पर आपको लाभ होगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. कोई आपके काम के बीच बाधा डाल सकता है.

9 / 14
वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. भाई का सहयोग मिलेगा और एक-दूसरे के सहयोग से आपको लाभ होगा. आपको व्यापार के कारण यात्रा पर जाना पड़ सकता है आपको इससे लाभ होगा.

10 / 14
धनु राशि - आपको शराब पीने की आदत है तो इसे छोड़ने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है. इससे आपकी सेहत प्रभावित होती है इस बुरी आदत को छोड़ दें. आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं.

11 / 14
मकर राशि - मकर राशि वालों की सेहत दुरुस्त रहेगी. आप दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं. आर्थिक तौर पर आप मजबूत होंगे. कमाई के नए मौके मिलेगे.

12 / 14
कुंभ राशि - बाहर का खाने और तली-भुनी चीजों से सेहत प्रभावित हो सकती है. आपको इससे बचना होगा. आप जीवनसाखी के साथ फिल्म देखने या घूमने जा सकते हैं.

13 / 14
मीन राशि - मीन राशि वालों की सेहत दुरुस्त रह सकती है. आपका फालतू की चीजों पर खर्च हो सकता है. आप फालतू खर्च करने से बचें. आपको थोड़ा-बहुत तनाव हो सकता है.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.