
1 / 12
OTT Releases This Week: जनवरी, 2026 का ये हफ्ता दर्शकों के लिए खास होने वाला है. ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त धमाका होने वाला है. इस हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. देखिए लिस्ट...

2 / 12
OTT Releases This Week: ओटीटी पर हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है. ऐसे में ये हफ्ते 19-23 जनवरी तक और ओटीटी पर ढेरों फिल्मों और सीरीज का धमाका होने वाला है. इस लिस्ट में तो कई फिल्में और सीरीज ऐसी हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा. ऐसे में चलिए बताते हैं आप इसे कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. (Photo- IMDb)

3 / 12
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म 'मस्ती 4' को थिएटर पर कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन, इसका ओटीटी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. मेकर्स की भी ओटीटी से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म को 23 जनवरी को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDb)

4 / 12
विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म 'मस्ती 4' को थिएटर पर कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन, इसका ओटीटी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. मेकर्स की भी ओटीटी से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म को 23 जनवरी को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDb)

5 / 12
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'गुस्ताख इश्क' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसकी कहानी एक उर्दू शायर की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. मनीष मल्होत्रा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसे 23 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDb)

6 / 12
किच्चा सुदीप की फिल्म 'मार्क' एक कन्नड़ फिल्म है. ये 18 बच्चों की किडनैपिंग और उनके मर्डर की कहानी पर आधारित है. फिल्म में मार्क नाम का अधिकारी उन बच्चों के लिए गुंडों से लड़ता दिखाई देता है. ये फिल्म 23 जनवरी को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी. (Photo- IMDb)

7 / 12
बंगाली वेब सीरीज 'कालीपोटका' एक डार्क कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज की कहानी 4 औरतों पर रची गई है. इसे जी5 पर 23 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDb)

8 / 12
तमिल फिल्म 'सिराई' को भी ओटीटी पर इसी हफ्ते रिलीज किया जाएगा. इसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी की है, जो जेल में बंद एक बेगुनाह कैदी को आजाद कराना चाहता है. ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसे 23 जनवरी को जी5 पर रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDb)

9 / 12
अगर आप साइंस पर आधारित फिल्मों के दीवाने हैं तो इस हफ्ते स्पेस साइंस पर आधारित सीरीज 'स्पेस जेन: चंद्रयान' को रिलीज किया जाएगा. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसे 23 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में नकुल मेहता और श्रिया सरन जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. (Photo- IMDb)

10 / 12
धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' को भी ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को थिएटर में दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था. इसे 23 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDb)

11 / 12
कन्नड़ फिल्म 45 भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. ये एक डार्क फैंटसी पर आधारित आध्यात्मिक थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी एक व्यक्ति की मौत से जुड़ी हुई है. इसमें मनुष्य के कर्म और मोक्ष की बात की गई है. फिल्म 23 जनवरी को जी5 पर देख सकते हैं. (Photo- IMDb)

12 / 12
हॉलीवुड की एडवेंचर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इस हफ्ते 'ए नाइट ऑफ द सेवेन किंगडम्स' को भी रिलीज किया जाएगा. इसमें 'गेम ऑफ थ्रोंस' से 100 साल पहले की कहानी को दिखाया गया है. सस्पेंस से भरी इस सीरीज को आज यानी कि 19 जनवरी को हॉटस्टार से रिलीज किया जा रहा है. (Photo- IMDb)