---विज्ञापन---
Jammu and Kashmir: माइनस में पारा, ताजा तस्वीरों में देखें डल झील का नजारा
Jammu and Kashmir: घाटी में तापमान लगातार गिर रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी यहां बर्फबारी के लिए 12 से 13 दिसंबर के बीच स्नोफॉल का अनुमान लगाया है, लेकिन तापमान लगातार गिर रहा है। राजधानी श्रीनगर में डल लेक का भी नजारा काफी सुहावना हो गया है। झील का पानी हल्का-हल्का जमना शुरू हो गया है, जिसमें ऊपर बर्फ की पतली परत चढ़ी रहती है। अगर तापमान की बात करें, तो IMD ने श्रीनगर में आज यहां का अधिकतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया है और मिनिमम -5 डिग्री तक दर्ज किया है। आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं डल झील का नजारा।
जम्मू-कश्मीर का तापमान लगातार गिर रहा है। राजधानी श्रीनगर में भी तापमान में गिरावट देखी गई है, जिसके बाद डल झील का नजारा मनमोहक हो गया है। (Photo Credit-ANI)
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने फिलहाल तो बर्फबारी को लेकर अनुमान 12 से 13 दिसंबर के बीच का लगाया है, लेकिन तापमान की बात डाउन हो रहा है। (Photo Credit-ANI)
आज सुबह IMD की रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। (Photo Credit-ANI)
डल झील के ऊपर पतली सी बर्फ की परत चढ़ी हुई है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मौसम कितना ठंडा हो रहा है। (Photo Credit-ANI)
जम्मू के निचले इलाकों में भी बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। (Photo Credit-ANI)
कश्मीर में भी तापमान ठंडा है। ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग ठंड से बचने के लिए आग का प्रयोग कर रहे हैं। (Photo Credit-ANI)
घाटी में सुबह का मौसम कोहरे से भरा रहता है और दिन के समय यहां हल्की धूप पड़ती है। कई इलाकों में बारिश के कारण यातायात की आवाजाही प्रभावित होती है। (Photo Credit-ANI)