
1 / 7
गीजर का फटना एक गंभीर दुर्घटना हो सकती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसा होने से पहले गीजर कुछ चेतावनी भरे संकेत (Warning Signs) जरूर देता है. अगर आप समय रहते इन लक्षणों को पहचान लें, तो बड़े खतरे से बचा जा सकता है.

2 / 7
गीजर से अजीब आवाजें आना : अगर गीजर के अंदर से कुछ टूटने, कड़कड़ाने या पॉपिंग जैसी आवाजें आ रही हैं, तो यह खतरे की घंटी है. गीजर के टैंक के नीचे नमक और खनिज (Sediment) जमा हो जाते हैं. जब पानी गर्म होता है, तो ये कण हवा के बुलबुले बनाते हैं जो टैंक की दीवारों से टकराते हैं. इससे टैंक कमजोर होकर फट सकता है.

3 / 7
पानी का जरूरत से ज्यादा गर्म होना : अगर नल से भाप निकल रही है या पानी सामान्य से बहुत ज्यादा खौलता हुआ आ रहा है तो इसका मतलब है कि गीजर का Thermostat (थर्मास्टेट) खराब हो गया है. थर्मास्टेट का काम तापमान पहुंचने पर बिजली काटना होता है. अगर यह काम नहीं करेगा, तो पानी गर्म होता रहेगा और प्रेशर बढ़ने से टैंक बम की तरह फट सकता है.

4 / 7
प्रेशर रिलीफ वाल्व (T\&P Valve) से लगातार पानी टपकना: गीजर के ऊपर या साइड में एक सेफ्टी वाल्व होता है. अगर वहां से लगातार पानी रिस रहा है या भाप निकल रही है, तो ये खबरे की निशानी है. यह वाल्व तब खुलता है जब टैंक के अंदर प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. अगर यह वाल्व जाम हो गया है या लगातार पानी निकाल रहा है, तो समझ लीजिए कि गीजर का आंतरिक दबाव खतरनाक स्तर पर है.

5 / 7
गीजर के टैंक से पानी का रिसाव : अगर गीजर की बॉडी के निचले हिस्से से पानी टपक रहा है तो भी सतर्क हो जाएं. यह टैंक के अंदर जंग (Corrosion) लगने का संकेत है. जंग की वजह से टैंक की धातु पतली हो जाती है और वह गर्म पानी का दबाव नहीं झेल पाती.

6 / 7
पानी का रंग बदला हुआ होना : अगर गर्म नल से मटमैला या लोहे के रंग का पानी आ रहा है, तो ये भी खतरनाक बात है. यह संकेत है कि गीजर के अंदर का 'एनोड रॉड' खत्म हो गया है और अब टैंक के अंदर जंग लग रही है. जानिये कैसे बचाव करें:

7 / 7
अगर आपको ऊपर दिए गए कोई भी लक्षण दिखें, तो सबसे पहले मेन स्विच बंद करें और प्लग निकाल दें. गीजर में जाने वाले ठंडे पानी की सप्लाई बंद कर दें. साल में एक बार प्रोफेशनल प्लंबर से प्रेशर रिलीफ वाल्व और एनोड रॉड की जांच जरूर करवाएं. हमेशा अच्छी क्वालिटी का और ISI मार्क वाला गीजर ही इस्तेमाल करें. गीजर को कभी भी घंटों तक ऑन न छोड़ें. पानी गर्म होने के 15-20 मिनट बाद उसे बंद कर देना सबसे सुरक्षित रहता है.