
1 / 8
Best Hindi Movies on OTT: कई बार अच्छी फिल्में थिएटर में कम चलती हैं, लेकिन जब वे OTT प्लेटफॉर्म पर आती हैं तो लोगों का दिल जीत लेती है. ये फिल्में अपनी कहानी, एक्टिंग और मैसेज की वजह से कल्ट स्टेटस हासिल कर लेती हैं. यहां हम ऐसी ही 5 हिंदी फिल्मों की बात कर रहे हैं जो बड़े पर्दे पर फ्लॉप रहीं लेकिन ऑनलाइन धमाल मचा दिया.

2 / 8
कुछ फिल्मों की कारीगरी समझने में लोगों को देर हो जाती हैं. इन्हें बड़े पर्दे पर भले ही उतनी जगह ना मिली हो लेकिन OTT पर रिलीज होते ही धमाल मच गया. ये कुछ ऐसी कल्ट फिल्में हैं, जिनको हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. (Credit- Printerest)

3 / 8
OTT और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने दोबारा से इंडस्ट्री में नाम बनाया. राइटर की कहानी, निर्देशक का निर्देशन, एक्टर की एक्टिंग को तुरंत तो नहीं लेकिन कुछ समय बाद लोगों का प्यार जरूर मिला. और ऐसा प्यार मिला कि आज भी लोग इन 5 फिल्मों को बार बार देखना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं. (Credit- Printerest)

4 / 8
नील बट्टे सन्नाटा (2016)- यह फिल्म एक गरीब मां (स्वरा भास्कर) और उसकी बेटी की पढ़ाई की जिद की कहानी है. थिएटर में यह सिर्फ 5-7 करोड़ के आसपास कमा पाई और फ्लॉप मानी गई. लेकिन जब यह नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर आई तो लोगों को बहुत पसंद आई. मजेदार डायलॉग, सच्ची भावनाएं और पंकज त्रिपाठी की कमाल की एक्टिंग ने इसे कल्ट बना दिया. (Credit- Printerest)

5 / 8
मसान (2015)- मसान बनारस की जिंदगी, प्यार और दुख की गहरी कहानी है. विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी की डेब्यू फिल्म थी. थिएटर में यह सिर्फ 4-5 करोड़ कमा पाई और फ्लॉप रही. लेकिन OTT पर आने के बाद यह सुपरहिट हो गई. इसकी सच्चाई और खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी की तारीफ हर जगह हुई. आज यह एक कल्ट क्लासिक है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. (Credit- Printerest)

6 / 8
शुभ मंगल सावधान (2017)- अयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की यह कॉमेडी इरेक्टाइल डिसफंक्शनन जैसे संवेदनशील टॉपिक पर बनी थी. पहले इसे लेकर लोगों को शक था, इसलिए थिएटर में शुरूआत धीमी रही. लेकिन वर्ड ऑफ माउथ से यह 40-65 करोड़ तक पहुंची, फिर भी कई लोग इसे फ्लॉप मानते हैं. OTT पर यह बहुत पॉपुलर हुई. हंसी-मजाक के साथ सीरियस मैसेज ने इसे कल्ट बना दिया. (Credit- Printerest)

7 / 8
उजड़ा चमन (2019)- यह फिल्म बाल्डनेस (गंजापन) पर हल्की-फुल्की कॉमेडी है. आयुष्मान की फिल्म 'बाला' के साथ रिलीज होने से यह थिएटर में फ्लॉप हो गई और सिर्फ 12-13 करोड़ कमाए. लेकिन OTT पर आने के बाद लोगों ने इसे बहुत एंजॉय किया. मजेदार डायलॉग और रिलेटेबल कहानी की वजह से यह कल्ट फेवरेट बन गई. (Credit- Printerest)

8 / 8
अंग्रेजी मीडियम (2020)- इरफान खान की आखिरी फिल्मों में से एक, यह इंग्लिश सीखने की कोशिश करने वाले पिता की प्यारी कहानी है. कोरोना के समय रिलीज होने से थिएटर में अच्छा नहीं चली. लेकिन OTT पर यह लोगों का दिल जीत लिया. इरफान की कमाल की परफॉर्मेंस और भावुक कहानी ने इसे कल्ट स्टेटस दे दिया. आज भी इसे देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं. (Credit- Printerest)