
1 / 8
आज आपको बॉलीवुड के उस सितारे के बारे में बता रहे हैं, जिनका जलवा 75 साल बाद भी देखने के लिए मिलता है. उनके नाम पहली 100 करोड़ी फिल्म और सबसे ज्यादा फ्लॉप देने का रिकॉर्ड दर्ज है और फिर भी वो इंडस्ट्री के डिस्को किंग कहलाए.

2 / 8
बॉलीवुड में आज के समय में फिल्मों के लिए 100 करोड़ का कलेक्शन आम बात हो गई है. अब तो फिल्मों की कमाई की बात 500 और 1000 करोड़ में की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म किसने दी थी और सबसे ज्यादा फ्लॉप देने के बाद भी कौन सा एक्टर डिस्को किंग कहलाया था? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं. (Photo- Facebook)

3 / 8
बॉक्स ऑफिस पर पहली 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म 80 के दशक में रिलीज की गई थी. ये रिकॉर्ड उस अभिनेता के नाम दर्ज है, जो फिल्मों से पहले नक्सलियों के साथ रहा करता था लेकिन भाई की मौत के बाद के बाद सब कुछ बदल गया था. फिर जब फिल्मों में एंट्री की तो रातोंरात सब कुछ बदल गया था. (Photo- Facebook)

4 / 8
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं. उन्हें इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज भी उन्हें डिस्को किंग कहा जाता है. मिथुन ने पहली 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म 1982 में दी थी. (Photo- Facebook)

5 / 8
मिथुन की फिल्म 'डिस्को डांसर' थी, जिसे 1982 में रिलीज किया गया था. ये एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी. इसमें उन्होंने मेन लीड रोल प्ले किया था. ये उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. (File Photo)

6 / 8
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मिथुन की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100.68 करोड़ रहा था. इसी के साथ ही ये भारत की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ का बिजनेस किया था. (File Photo)

7 / 8
इतना ही नहीं, मिथुन चक्रवर्ती के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 270 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसमें करीब 180 फिल्में फ्लॉप रहीं. 1993 से 1998 के बीच एक्टर ने 33 फिल्में फ्लॉप दी थी, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. (Photo- Pinterest)

8 / 8
मिथुन ने भले ही 180 फ्लॉप फिल्में दी है लेकिन उनके नाम पहली 100 करोड़ी फिल्म देने का रिकॉर्ड भी दर्ज है और अपनी इसी फिल्म 'डिस्को डांसर' से ही वो डिस्को किंग कहलाए थे. करियर के शुरुआती समय में अभिनेता ने कलर की वजह से रिजेक्शन भी झेला है. इतना ही नहीं, 'इंडियन आइडल 16' में आदित्य एक्टर के 75 साल पूरे होने पर बताते हैं कि उन्होंने एक साल में 19 फिल्में करके एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया था. (File Photo)