
1 / 11
WWE का Royal Rumble इवेंट बहुत बड़ा होता है. हर साल की शुरुआत में इसका आयोजन किया जाता है. शो में होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी होती हैं. इन दोनों मैचो में फैंस को तगड़े सरप्राइज मिलते हैं. 2026 का रंबल मैच भी शानदार होने वाला है. कंपनी ने इसके संकेत दे दिए हैं. मौजूदा समय में कई रेसलर्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं. वो रंबल मैच में वापसी कर फैंस को खुश कर सकते हैं.

2 / 11
WWE सर्वाइवर सीरीज 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा रोमन रेंस थे. उनकी बेबीफेस टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इके बाद से अभी तक टीवी पर रेंस नज़र नहीं आए हैं. आगामी रंबल मैच में उनकी शानदार वापसी हो सकती है. उन्हें इवेंट के लिए एडवर्टाइज भी किया गया है.

3 / 11
WWE सर्वाइवर सीरीज 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में द विज़न ग्रुप में रहकर ब्रॉक लैसनर ने खूब मचाया था. इसके बाद से लैसनर भी टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. उनकी वापसी भी बहुत जल्द होने वाली है. उन्हें रॉयल रंबल के लिए एडवर्टाइज किया गया है. वो मेंस रंबल मैच में वापसी कर सकते हैं.

4 / 11
2019 में WWE से क्रिस जैरिको चले गए थे. उन्होंने इसके बाद AEW में काम किया. 31 दिसंबर 2025 को उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया. कहा जा रहा है कि उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. अब उनके रंबल मैच में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है.

5 / 11
पिछले साल एलिमिनेशन चैंबर में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था. इसके बाद से अभी तक द रॉक रिंग में नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनसे काफी खफा हैं. उम्मीद के मुताबिक आगामी रंबल मैच में रॉक वापस आ सकते हैं.

6 / 11
दिसंबर 2025 में हुए WWE Raw के एपिसोड में बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड और लोगन पॉल ने एलए नाइट के ऊपर हमला किया था. इसके बाद से वो भी बाहर चल रहे हैं. कहा गया है कि उन्हें इंजरी आई है. नाइट आगामी रंबल मैच में आकर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं.

7 / 11
पिछले साल रेसलमेनिया से पहले SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस ने अपनी गर्दन की इंजरी का खुलासा किया था. इसके बाद से वो भी एक्शन में नहीं दिखे हैं. उनकी भी जल्द वापसी होने वाली है. वो रंबल मैच में आकर बवाल मचा सकते हैं.

8 / 11
चैड गेबल भी पिछले साल इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे. हाल ही में उनकी ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर खूब वायरल हुई थी. उन्होंने संकेत दिए थे कि वो वापसी करने वाले हैं. आने वाले रंबल मैच में गेबल भी वापसी कर धमाल मचा सकते हैं.

9 / 11
डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है. दिसंबर 2025 में उनके कंधे में चोट लग गई थी. इसके बाद से वो भी एक्शन में नहीं दिखे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मिस्टीरियो रंबल मैच में वापसी कर सकते हैं.

10 / 11
जेडी मैकडॉना भी दिसंबर 2025 में सिर की इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे. उनकी वापसी की अफवाहें भी सामने आई हैं. आगामी रंबल मैच में मैकडॉना आकर फैंस को तोहफा दे सकते हैं.

11 / 11
पिछले साल अक्टूबर में शोल्डर इंजरी के कारण सैथ रॉलिंस भी एक्शन बाहर हो गए थे. वैसे तो रॉलिंस की वापसी अभी संभव नहीं है, लेकिन WWE में कुछ भी हो सकता है. रॉलिंस रंबल मैच में भी वापसी कर सकते हैं. वो इस तरह के कारनामे के लिए जाने जाते हैं.