TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

World Cup 2023 के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जीते हैं काफी स्टाइलिश लाइफ

Indian Allrounder Ravindra Jadeja Lifestyle: रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बैटिंग, गेंदबाजी में उनकी फिरकी और चुस्त फील्डिंग को सब ने देखा है लेकिन क्रिकेट के मैदान के बाहर भी रविंद्र जडेजा काफी स्टाइलिश लाइफ जीते हैं।

Indian Allrounder Ravindra Jadeja Lifestyle: World Cup 2023 में भारत के हरफनमौला ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेले मैच में जडेजा ने अंतिम ओवर में ताबरतोड़ 29 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ही  पांच विकेट भी चटकाए। रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ बैटिंग, गेंदबाजी में उनकी फिरकी और चुस्त फील्डिंग को सब ने देखा है लेकिन क्रिकेट के मैदान के बाहर भी रविंद्र जडेजा काफी स्टाइलिश लाइफ जीते हैं। आइए जानते हैं जडेजा के जीवन की कुछ रोचक जानकारी ...

ग्रेड ए के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को  जामनगर में हुआ था। उनकी मां अस्पताल में नर्स थीं और उनके पिता जामनगर में ही गार्ड की नौकरी किया करते थे। जडेजा का बचपन कठिनाइयों में गुजरा है। बीसीसीआई ने जडेजा को ग्रेड ए के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर रखा है। उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। आईपीएल 2022 में खेलने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16 करोड़ रुपये दिए थे।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

रविंद्र जडेजा लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें ऑडी, फोर्ड एंडेवर और डब्ल्यूवी पोलो जीटीआई शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। यह भी पढ़े: IND Vs AUS: Ravindra Jadeja ने दिया Mitchell Marsh को गच्चा, Siraj ने लपका शानदार कैच, देखें Video

यह भी देखे

कैसे बने 'सर जडेजा'

आईपीएल मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को जीतने के लिए एक गेंद मे दो रन की जरुरत थी, स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे । बॉलर ने वाइड यॉर्कर डालने के बजाय वाइड गेंद फेक दिया तो वहीं जडेजा ने दौड़ कर एक रन भी पूरा कर लिया । इस तरह बिना गेंद खेले ही जडेजा ने मैच जीता दिया। कप्तान धोनी ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया  'एक गेंद मे दो रन बनाने हो तो 'सर' जडेजा एक गेंद शेष रहते ही मैच जिता देंगे'। धोनी के इस ट्वीट के बाद रविंद्र जडेजा, सर जडेजा के नाम से वायरल हो गए। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी जड्डू कहकर भी बुलाते है। टीम इंडिया के हरफनमौला ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को घुड़सवारी करना बहुत पसंद है। खाली समय में  जडेजा जामनगर के अपने फार्म हाउस में अक्सर घुड़सवारी करते नजर आ जाते हैं।

यह भी देखे : 


Topics:

---विज्ञापन---