TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Workplace Etiquette: अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो वर्कप्लेस पर सबसे बने रहेंगे अच्छे रिश्ते

Workplace Etiquette: वर्कप्लेस वह स्थान है जहां आप घर के बाद अपना अधिकांश समय बिताते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां से आपकी आजीविका चलती है। कई बार वर्कप्लेस पर सामंजस्य स्थापित करना कठिन कार्य हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर सभी लोग अलग-अलग परिवार और परिवेश से हैं और यहां […]

Edited By : Mahak Singh | Updated: Sep 3, 2023 19:35
Share :
workplace etiquette

Workplace Etiquette: वर्कप्लेस वह स्थान है जहां आप घर के बाद अपना अधिकांश समय बिताते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां से आपकी आजीविका चलती है। कई बार वर्कप्लेस पर सामंजस्य स्थापित करना कठिन कार्य हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर सभी लोग अलग-अलग परिवार और परिवेश से हैं और यहां हर किसी की विचारधारा अलग-अलग होती है। इसलिए वर्कप्लेस पर कार्यस्थल वर्कप्लेस एटिकेट का होना बहुत जरूरी है, ताकि आपसी रिश्ते खराब न हों और वर्कप्लेस पर सभी कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सकें। आइए जानते हैं कि वर्कप्लेस एटिकेट्स कैसे बनाए रखें ताकि आप बिना किसी टकराव के शांति से अपना काम कर सकें।

चुगली करने से बचें

वर्कप्लेस पर चुगली करना या इधर की बातें उधर करना बहुत बुरा व्यवहार है। ऐसा करने से आप सबकी नजरों में गिर जाएंगे और सभी आपको चुगलखोर समझेंगे। इसलिए अपने काम से काम रखें।

बेसिक एटिकेट का पालन करें

बेसिक एटिकेट में सॉरी, एक्सक्यूज मी, थैंक यू आदि शब्दों का उपयोग करना शामिल है। ये सभी शब्द छोटे हैं लेकिन इनमें बड़ी ताकत है। यह शब्द आपको विनम्र बनाता है, जिससे सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए सम्मान बढ़ता है।

ये भी पढ़ें- People Pleaser habit: लोगों को खुश करने की आदत कहीं आपको न पहुंचा दे नुकसान, जानें क्या है पीपल प्लीजिंग?

दूसरों की मदद करें

अपने काम से काम रखने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप खुद को दूसरों से अलग कर लें। दूसरों के प्रति आभारी रहें और अगर किसी को आपकी ज़रूरत हो तो पीछे न हटें। आपको भी कभी किसी की मदद की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए अपने सहकर्मी की जरूरतों के लिए हमेशा तैयार रहें।

मुस्कुराहट के साथ मिलें

वर्कप्लेस एक ऐसी जगह है जहां बहुत अधिक तनाव होता है। ऐसे में तेज आवाज और गुस्से वाला व्यवहार आम बात है लेकिन आपको इस माहौल का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। जब भी आप किसी से मिलें तो आंखों में आंखें डालकर बात करें, मुस्कुराकर बात करें, आत्मविश्वास से भरपूर हों और सम्मान दें। आपसे बात करके लोग प्रभावित होंगे।

First published on: Sep 03, 2023 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version