Diwali 2022 Outfit Inspration: दिवाली के खास मौके पर सूट के बजाय पहनें स्टालिश रफल साड़ी, ये रहे ट्रेंडी ऑप्शन्स
Ruffle Saree Designs
Ruffle Saree Designs: जल्द ही दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इसलिए इस दिवाली खूबसूरत दिखने के लिए आपने अपना आउटफिट तो जरूर सिलेक्ट कर लिया होगा।
आजकल रफल स्टाइल बेहद ट्रेंड में हैं इसलिए अगर आप इस दिवाली साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए रफल स्टाइल साड़ी के ऑप्शन्स लेकर आए हैं। जिनको कैरी बनाना भी बेहद आसान होता है। इस साड़ी को पहनकर आप ट्रेडिशनल, स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएंगी, तो चलिए यहां जानते हैं रफल स्टाइल साड़ी के ऑप्शन्स-
अभी पढ़ें – दिवाली के खास मौके पर सूट के बजाय पहनें स्टालिश रफल साड़ी, ये रहे ट्रेंडी ऑप्शन्स
फ्रिल रफल साड़ी (Frill Ruffle Saree Design)
रफल साड़ी देखने में बहुत आकर्षक लगती है। लगती है। अगर आप दिवाली पर ट्रेडिशनल लुक कैरी करने की सोच रहे हैं फ्रिल रफल साड़ी डिजाइन आपके लिए बढ़िया विकल्प है। आप इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही आपके हाथ में घड़ी और हल्का मेकअप आपकी लुक में तड़का लगा देगा।
प्रिंटेड रफल शरारा साड़ी ( Printed Ruffle Sharara Saree Design)
आजकल शरारा का बहुत ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में अगर आप दिवाली के खास मौके पर प्रिंटेड रफल शरारा साड़ी पहन सकती हैं। ये साड़ी देखने में बहुत बढ़िया लगती है। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग कलर का ब्लाउज पहनें। इसके साथ ही हैवी इयररिंग्स और पोनीटेल बनाकर कैरी करें।
रफल नेट साड़ी (Ruffle Net Saree Design)
नेट साड़ी कभी भी आउटडेटेड नहीं होती है। ऐसे तो आपको बाजार में कई तरह की नेट साड़ी आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन आजकल रफल नेट साड़ी काफी ट्रेंड में है। इस साड़ी को आप दिवाली के खास मौके पर कैरी कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस और हाई हील्स काफी जंचती हैं। इसके साथ ही न्यूड मेकअप और खुले बाल इस साड़ी पर बेहद अच्छे लगते हैं।
अभी पढ़ें – दिवाली पर दिखेंगी सबसे ज्यादा खूबसूरत, बस इन आसान स्टेप्स से करें होममेड सेब फेशियल
मल्टीकलर रफल स्ट्रीप्ड साड़ी (Multi Color Ruffle Striped Saree Design)
अगर आप इस दिवाली रेट्रो लुक कैरी करने की सोच रही हैं तो मल्टीकलर रफल स्ट्रीप्ड साड़ी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस साड़ी के साथ आप पफ बनाकर हाई बन बनाएं। इसके साथ ही हुप्स इयररिंग्स कैरी करें। वहीं इस लुक के साथ विंग्ड आईलाइनर और हल्के रंग की लिपस्टिक औपको गॉर्जियस लुक देगी। इसके अलावा आप साड़ी के साथ डिफरेंट कलर का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.