Happy Valentine's Day 2024: वेलेंटाइन डे यानी कपल्स के लिए प्यार का दिन, जिसमें एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन को लेकर युवाओं के दिलों में हलचल रहती है कि कैसे पार्टनर के साथ एक यादगार लम्हा बना सके। हर किसी को इस दिन को बेसर्बी से इंतजार रहता है। इसकी शुरुआत ‘रोज डे’ से होती है और खत्म वैलेंटाइन डे पर होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कब हुई इसकी इसकी शुरुआत और आखिर क्यों मनाया जाता यह दिन है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2024 Image Credit: Freepik[/caption]
ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नाम की बुक के अनुसार, रोम के एक पादरी थे संत वैलेंटाइन. वो प्यार को काफी इंपॉर्टेंस देते थे, लेकिन उसी शहर के एक राजा क्लॉडियस को ये सब पसंद नहीं था। राजा को ये लगता था कि प्यार और शादी से पुरषों की बुद्धि और ताकत दोनों ही खत्म हो जाती हैं। इसी कारण राज्य में सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते थे।
ये भी पढ़ें- टॉक्सिक रिलेशनशिप से कैसे निकलें बाहर, जानें आपकी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब
हालांकि, संत वैलेंटाइन ने इसका विरोध किया था और रोम वासियों को प्यार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कई सैनिकों की शादियां भी कराई। इसी चीज को लेकर राजा ने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी के दिन फांसी पर चढ़वा दिया और बस उस दिन से हर साल 'प्यार के दिन' के तौर पर वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
इसमें एक और बात आती है कि मरने से पहले सेंट वेलेंटाइन ने अपनी आंखे जेलर की अंधी बेटी को दान कर दी थी।