Cheating In Relationship: टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो है जिसमें वे सेलेब्स को बुलाकर उनसे बातचीत करती हैं और फन गेम्स खेलती हैं. शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में ट्विंकल (Twinkle Khanna) और काजोल ने करण जोहर और जान्हवी कपूर को बुलाया था. एक गेम के दौरान सवाल किया या कि क्या इमोशनल इंफिडेलिटी (Emotional Infidelity) फिजिकल इंफिडेलिटी यानी चीटिंग से ज्यादा बुरी होती है या नहीं. इसपर जान्हवी का कहना था कि चीटिंग तो चीटिंग होती है चाहे वो फिजिकल हो या इमोशनल, दोनों ही बुरी हैं, कोई एक दूसरे से ज्यादा बुरी कैसे हो सकती है. इसपर काजोल (Kajol), ट्विंकल और करण का मत अलग था. करण का कहना था कि फिजिकल इंफिडेलिटी डील ब्रेकर नहीं है और ट्विंकल ने कहा कि रात गई बात गई और काजोल ने भी यही बात सही ठहराई. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने करण, काजोल और ट्विंकल को जमकर ट्रोल किया है. लेकिन, फिजिकल और इमोशनल इंफिडेलिटी होती क्या है, आइए जानते हैं.
क्या होती है फिजिकल इंफिडेलिटी | What is physical cheating in a relationship
फिजिकल चीटिंग का मतलब है शारीरिक चीटिंग यानी अपने पार्टनर के अलावा किसी और के साथ शारीरिक संबंध (Sexual Relation) बनाना या शारीरिक रूप से करीब आना. इसमें सेक्स, किसिंग और किसी भी तरह का रोमांटिक फिजिकल कोंटेक्ट आता है. व्यक्ति अपने पार्टनर के अलावा किसी और से प्यार करता है या नहीं करता या उसके बारे में कैसा फील करता है वो इस तरह की चीटिंग में मैटर नहीं करता है बल्कि वह किसी और के शारीरिक तौर पर करीब आ रहा है यह देखा जाता है.
---विज्ञापन---
फिजिकल इंफिडेलिटी रिश्तों को तोड़ सकती है क्योंकि यह कपल्स के बीच की पर्सनल बाउंडरी को नकारती है. कपल्स एकदूसरे से प्यार करते हैं, एकदूसरे के साथ अंतरंग पल बिताते हैं और चाहते हैं कि रिलेशनशिप के बाहर पार्टनर किसी के साथ इतना इंवोल्व ना हो. लेकिन, पार्टनर का किसी और के साथ फिजकल रिलेशन बनाना भरोसे को तोड़ने वाला साबित होता है और अक्सर लोग फिजिकल चीटिंग को छिपाए रखने की कोशिश करते हैं.
---विज्ञापन---
इमोशनल चीटिंग क्या होती है (What is emotional cheating)
इमोशनल चीटिंग को समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इमोशनल चीटिंग का मतलब होता है कि पार्टनर किसी और के लिए उस तरह फील करने लगता है जिस तरह उसे सिर्फ आपके लिए फील करना चाहिए. जैसे, आपका पति सिर्फ आपसे ही प्यार नहीं करता बल्कि किसी और से भी प्यार करने लगता है, किसी और को चाहने लगता है, किसी और के आंसू नहीं देख सकता है और अपने दुख में किसी और का कंधा उसे ज्यादा सुकून देता है. अपने पार्टनर के अलावा किसी और के साथ इमोशनल बोंड बनाने को ही इमोशनल चीटिंग कहा जा सकता है.
इस तरह की चीटिंग में आपके पार्टनर (Partner) का किसी और के साथ किसी तरह का शारीरिक संबंध नहीं होता बल्कि सिर्फ इमोशनल कनेक्शन होता है, यानी पार्टनर तन से नहीं बल्कि मन से किसी और का हो जाता है. इमोशनल चीटिंग में एकदूसरे से झूठ कहना, सच छिपाना और अपने रिश्ते में स्पार्क खो जाना जैसा महसूस होता है. ऐसा लगता है कि पार्टनर के सबसे करीब अब आप नहीं है बल्कि कोई और है. यह ख्याल ही मन को कचोटने लगता है.
यह भी पढ़ें - ये 2 साइन बताते हैं कि वह आपसे प्यार नहीं करता, रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया क्या है इमोशनल अब्यूज