TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Tulsi Care Tips: सर्दियों में मुरझा रही है आपके घर की तुलसी, इन 5 तरह से करें बचाव

Tulsi Care Tips: क्या आपके घर की तुलसी भी सूखी पड़ गयी है? अगर हां तो टेंशन न लें यहां आपको सर्दी में तुलसी को कैसे बचाना है उसके कुछ तरीके दिए गए है।

Tulsi Care Tips in Hindi: तुलसी भारत के हर घर में उगाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय पौधों में से एक है, तुलसी से बहुत सी दवाइयों को बनाने में प्रयोग किया जाता है। भारतीय संस्कृति में इस पौधे को मां माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है। इस पौधे की खुशबू, और इसके अत्यधिक लाभ के कारण ज्यादातर लोग इसे अपने घर में रखते है। आज हम आपको तुलसी के पौधे से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप सर्दी में अपनी तुलसी को मुरझाने से बचा सकते है। सर्दियों में सूखी हुई तुलसी को हरा रखने के लिए आपको इन बातों का खास ध्यान रखना होगा:

धूल-मिट्टी न लगने दें:

तुलसी के पौधे को अच्छे से साफ करें, ताकि कचरा या मिट्टी उस पर न लगे। ऐसा करने से आपकी तुलसी कभी नहीं सूखेगी। ये भी पढ़ें- New Year पर इन 4 Budget Friendly जगहों को करें Explore, पहले कभी नहीं सुना होगा नाम

रोजाना पानी दें:

तुलसी को रोजाना थोड़ा सा पानी दें, लेकिन ज्यादा न दें, क्योंकि ओवर वोटिंग से भी पौधे को नुकसान हो सकता है।

दिन में धूप लगाएं:

तुलसी को थोड़ा सा धूप में रखें, क्योंकि सर्दी में भी धूप मिलना फायदेमंद होता है।

सुख पत्तों को हटा दें:

ध्यान रहे कि तुलसी के पत्ते सिर्फ सुखे हों, लेकिन बिल्कुल मुरझा न गए हो। अगर पत्ते मुरझा गए हैं, तो उन्हें हटा दें।

ठंड से बचाएं:

तुलसी को ठंड से बचाने के लिए उसे घर के अंदर ले आएं और सर्दी में किसी साफ जगह पर रखें। ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं करते टाइट या ढीले कपड़े पहनने में ऐसी भूल?  


Topics:

---विज्ञापन---