How To Get Travel Insurance: घूमने के शौकीन हमेशा नए ठिकाने की तलाश में रहते हैं. कभी घरेलू तो कभी अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप पर निकल पड़ते हैं. लेकिन सफर जितना मजेदार होता है, ध्यान भी उतना ही देना होता है. फ्लाइट कैंसिल होना, सामान खो जाना या अचानक तबीयत बिगड़ जाना, ये सारी चीजों पलभर में ट्रिप का मजा कर देती हैं. ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस आपके सफर का सबसे भरोसेमंद साथी बन जाता है. यह न सिर्फ आपके पैसे बचाते है, बल्कि परेशानी से भी बाहर निकालता है. अगर आपके पास ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं है तो आज ही हमारे बताए गए तरीके से अप्लाई करें.
फ्लाइट कैंसिल होने पर करेगा मदद
अगर आपकी फ्लाइट किसी वजह से कैंसिल हो जाए या घंटों लेट हो, तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपको पैसे रिफंड करवाने में मदद करेगा. इससे जेब पर अचानक आने वाला भारी खर्च कम हो जाता है.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- पासवर्ड को कहिए अलविदा! जानिए कैसे iPhone में सेट करें नया Passkey और पाएं फुल सिक्योरिटी
---विज्ञापन---
बैग या सामान खोने पर आएगा काम
ट्रैवल के दौरान बैग खोना आम बात है. लेकिन अगर आपके पास इंश्योरेंस है तो इसकी पॉलिसी के तहत आपको मुआवजा मिल सकता है. यह ऑप्शन इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए काम करता है.
मेडिकल इमरजेंसी में कवर
अगर ट्रिप के दौरान आपको बीमारी या एक्सीडेंट हो जाए, तो ट्रैवल इंश्योरेंस मेडिकल खर्च उठाने में मदद करता है. कुछ पॉलिसी तो कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की भी सुविधा देती हैं, जिससे इलाज करवाना आसान हो जाता है.
पासपोर्ट खोने करेगा गाइड
इसका फायदा एक यह भी है कि ट्रैवल इंश्योरेंस पासपोर्ट खोने पर गाइड करेगा. इसमें बीमा का ऑप्शन होता भी होता है, जो अस्थायी पासपोर्ट या नया पासपोर्ट बनवाने का खर्च भी देता है. बस आपको शिकायत वक्त पर करनी होगी, ताकि सारा काम वक्त पर किया जा सके.
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?
जानकारी भरनी होगी. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करना होगा. हालांकि, आपको एजेंट से इंश्योरेंस की सारी डिटेल पहले ही पूछ लेनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- अब डिजाइनर नहीं, AI से बनवाएं अपना वैडिंग कार्ड-बस एक क्लिक में तैयार होगा परफेक्ट इनविटेशन!