TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सस्ते ठिकाने की तलाश? प्रयागराज में यहां मिल रहा है मात्र ₹100 में ठहरने का मौका

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला अभी 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। ऐसे में यदि आप भी महाकुंभ मेले में ठहरने के लिए कोई सस्ती और अच्छी जगह की खोज में हैं तो यहां जानें एक ऐसी जगह के बारे में जहां का एक दिन का किराया 100 रुपए है।

महाकुंभ 2025
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला अभी 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। यह मेला 12 साल में एक बार आयोजित होता है। यदि आप भी उत्सुकता से मेले में शामिल होना चाहते हैं तो आपको बता दें सरकार की तरफ से टेंट सिटी बनाई गई है लेकिन कुंभ मेले के समय हर टेंट की कीमत आसमान छू गई है। वहीं होटलों की कीमत भी दो से तीन गुना बढ़ गई हैं ऐसे में आज हम आपको प्रयागराज में उस जगह के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो होटल और टेंट से काफी सस्ती है और आप वहां आराम से ठहर सकते हैं। बता दें कि इस साल मेले में दुनिया भर से लाखों पर्यटक और श्रद्धालु आ रहे हैं इसलिए लोग ठहरने के लिए सस्ती जगह की तलाश में हैं।

यहा है कुंभ में ठहरने का सबसे सस्ता विकल्प

अगर आप मेले में शामिल होने वाले हैं और बजट सीमित है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि कुंभ में ऐसी एक जगह है जो आम नागरिकों के बारे में सोचने के बाद तैयार कि गई है। इसकी कीमत बहुत कम है और ठहरने की पर्याप्त सुविधाएं भी मिलेंगी। खास बात यह है कि भक्तों की सुरक्षा के लिए यहां हमेशा पुलिस मौजूद रहती है।

कहां मौजूद है यह जगह ?

प्रयागराज में परेड ग्राउंड के बिल्कुल बगल में "जन आश्रय स्थल" स्थित है। जहां भक्तों के ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां पर एक साथ कई बेड लगाए गए हैं जिसमें तकिए के साथ-साथ कंबल की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा यहां लोगों के लिए बाथरूम की सुविधा भी मिलेगी। इसी के साथ यहां भक्तों को पीने के पानी की सुविधा भी मिलेगी। प्रयागराज में नैनी ब्रिज के पास परेड रोड पर "जन आश्रय स्थल" मौजूद है। इसके ठीक सामने "यातायात पुलिस लाइन्स परेड" है। यदि आपको यह जगह न मिले तो आप "यातायात पुलिस लाइन्स परेड" के बारे में किसी से पूछ सकते हैं। वहीं सामने एक बड़ा "जन आश्रय स्थल" का बोर्ड लगा हुआ है।

क्या है कीमत ?

अगर आपको "जन आश्रय स्थल" में निवास करना है तो 24 घंटे के लिए केवल ₹100 में बेड की बुकिंग करवा सकते हैं। इसके साथ ही इस जगह की बुकिंग कराने के लिए आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना जरूरी है। इनके बिना बुकिंग नहीं होगी।

अपने सामान का खुद होना होगा जिम्मेदार

"जन आश्रय स्थल" में सामान रखने के लिए किसी भी प्रकार के लॉकर या अलमारी की सुविधा नहीं मिलेगी इस स्थिति में हर इंसान को अपने सामान का ख्याल खुद रखना होगा। यदि आप परिवार के साथ यहां जा रहे हैं तो आप एक-दूसरे के सामान का ध्यान रख सकते हैं और यदि आप अकेले जा रहे हैं तो ऐसा बैग लेकर जाएं जिसमें ताला लगा सकें। तो तैयार हों जाएं महाकुंभ की यात्रा सस्ते में करने के लिए। यह भी पढ़ें: Mahakumbh के लिए जानें आसान और तेज रास्ते, जिससे पहुंच सकते हैं सीधे संगम तट!    


Topics:

---विज्ञापन---