Hand Care Tips: विंटर सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में स्किन में ड्रायनेस की समस्या होने लग जाती है। इसलिए इस मौसम में स्किन को डीप मॉइस्चराइजर करने की आवश्यकता होती है। विंटर में सबसे ज्यादा आपके हाथ ड्राय हो जाते हैं क्योंकि आपको हाथों को बार-बार धोना और काम करना पड़ता है।
ऐसे में आज हम आपके लिए होममेड हैंड स्क्रब बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये हैंड स्क्रब चीना, गुलाब जल और नींबू के रस की मदद से तैयार किया जाता है। चीनी में नेचुरल एक्सफोलिएटिंग गुण मौजूद होते हैं जाकि आपकी डेड स्किन को आसानी से हटाने में सक्षम होते हैं। वहीं गुलाब जल आपकी स्किन के नेचुरल पीएच लेवल को मेंटेन रखने में सहायक होता है, तो चलिए जानते हैं होममेड हैंड स्क्रब (How To Make Hand Scrub) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि में इन सुंदर मेहंदी डिजाइन्स से बढ़ जाएगी आपके हाथों की खूबसूरती, जरूर करें ट्राई
हैंड स्क्रब बनाने की सामग्री-
चीनी 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल 2 छोटे चम्मच
नींबू 1 छोटा चम्मच
हैंड स्क्रब बनाने की विधि- (How To Make Hand Scrub)
इसके लिए आप सबसे पहले चीनी मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।