TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Styling Tips: तुलसी की साड़ियों से लीजिए फैशन इंस्पिरेशन, हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट

सास भी कभी बहू थी सीरियल ने एक बार फिर से एंट्री ले ली है। अगर आप भी इस नाटक और तुलसी की साड़ियों के शौकीन हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी डिजाइनर साड़ियों के बारे में जिन्हें आप भी अपना सकती हैं।

Styling Tips: अगर आप सास भी कभी बहू थी सीरियल की फैन रह चुकी हैं और खासतौर पर तुलसी के साड़ी पहनने के अंदाज को पसंद करती हैं तो यह ट्रेंडिंग साड़ियों की लिस्ट आपके लिए है। तुलसी के सिर्फ किरदार ने नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल और एलीगेंट लुक ने भी स्क्रीन पर लोगों का दिल जीत लिया था। इस सीरियल ने एक बार फिर वापसी की है और आज भी उनकी साड़ी डिजाइन्स महिलाओं के बीच काफी पसंद की जा रही हैं तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग साड़ी डिजाइन के बारे में जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।

बांधनी प्रिंटेड साड़ी

राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी यह साड़ी तुलसी के ट्रेडिशनल लुक को दर्शाती है। इसके रंग-बिरंगे प्रिंट और हल्के फैब्रिक इसे रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट बनाते हैं। आप चाहें तो इस तरह के प्रिंट वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

ब्रॉड बॉर्डर साड़ी

तुलसी के आइकॉनिक लुक की खासियत थी चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ियां। ये साड़ियां ग्रेस और रॉयल्टी का एहसास देती हैं और त्योहारों या पारिवारिक समारोहों में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो पतले बॉर्डर की साड़ियां भी ले सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: छोटी बच्चियों के लिए रक्षाबंधन पर ट्रेंड कर रहे हैं ये शरारा लुक्स, आपकी बच्ची भी कहेगी मम्मी यही चाहिए

प्लेन बनारसी साड़ी

अगर आप सिंपल लेकिन शाही लुक चाहती हैं तो प्लेन बनारसी साड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। इस फोटो में तुलसी की पिंक और रेड का कॉम्बिनेशन काफी सुंदर लग रहा है। आप चाहें तो इस तरह की ही कोई साड़ी ले सकती हैं जो आपको क्लासिक तुलसी स्टाइल देगा।

फ्लोरल बनारसी साड़ी

फ्लोरल डिजाइन वाली बनारसी साड़ियां पारंपरिक के साथ-साथ ट्रेंडी भी हैं। यह साड़ी तुलसी के सौम्य और खूबसूरत लुक को मॉडर्न टच के साथ पेश करती है।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: डिजाइनर साड़ी और सूट चाहिए वो भी कम बजट में? तो ये दिल्ली की मार्केट्स आपके लिए ही हैं


Topics:

---विज्ञापन---