Tiranga Home Decoration: 26 जनवरी के दिन पूरे देश में खुशी का माहौल होता है और हर तरह के देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में आप भी अपने घर को सजाकर देशभक्ति का लुत्फ उठा सकते हैं. इस दिन घर को तिरंगा के रंगों में सजाकर गणतंत्र दिवस की शान बढ़ाएं. हालांकि, घर को सजाने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएं जो बहुत ही आसानी से घर में मिल जाएंगी. खास बात यह है कि आप इस्तेमाल करने के बाद इन चीजों का घर में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Solo Trip Lover के लिए भारत की 5 बेस्ट जगहें, जहां मिलेगा सुकून और नेचर का असली मजा
---विज्ञापन---
गणतंत्र दिवस पर घर को कैसे सजाएं? | Republic Home Decoration Ideas
चूड़ियों का करें इस्तेमाल- गणतंत्र दिवस पर घर को सजाने के लिए चूड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप तिरंगा चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. चूड़ियों से वॉल हैंगिंग या डोर को डेकोरेट करने का सामान बनाया जा सकता है. बस आपको धागा चाहिए होगा, जिससे चूड़ियों को बांधकर घर डेकोरेट किया जा सकता है. आप कैंडल या दीये के चारों और चूड़ियों से सजाकर तिरंगे लुक दे सकते हैं.
गुब्बारों से करें डेकोरेट- आप तिरंगा गुब्बारे का इस्तेमाल घर को सजाने के लिए कर सकते हैं. गुब्बारे को घर की दीवारों पर सजाया जा सकता है. आप दरवाजे और खिड़कियों पर भी गुब्बारा लगा सकते हैं. यह डेकोरेशन बच्चों को बहुत ही पसंद आएगी. अगर आप चाहें तो फर्श पर भी गुब्बारे फुलाकर छोड़ सकते हैं.
लाइटिंग का करें इस्तेमाल- 26 जनवरी के दिन लाइटिंग से भी घर को सुंदर लुक दिया जा सकता है. आप बालकनी, कमरे, खिड़कियां और पूजा करने की जगह पर लाइटिंग कर सकते हैं. रात में घर का नजारा बहुत ही सुंदर लगेगा. बेहतर होगा कि आप तिरंगा थीम की लाइट्स को सेलेक्ट करें या घर की डेकोरेशन के हिसाब से लाइट का चुनाव करें.
दीये या कैंडल आएंगे काम- आप दीये या फिर कैंडल का भी इस्तेमाल कर घर को सजा सकते हैं. दीये घर को बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देने का काम करेंगे. हालांकि, पूरे घर के लिए आपको ढेर सारे दीये चाहिए होंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप पूजा घर या रंगोली वाले हिस्से पर दीये को जलाकर घर की रौनक बढ़ाएं. इससे आपके पैसे कम खर्च होंगे और आपका घर अच्छा भी लगेगा.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- भारत का ‘कोकोनट आइलैंड’ कहां है? जहां नारियल और नीला समुंदर बनाते हैं इसे परफेक्ट ट्रिप