क्या आप भी हैं किसी गलत Relationship में? इन 4 संकेतों से लगाएं पता
Relationship Tips: एक रिलेशनशिप में अगर कुछ खूबियां होती हैं, तो उसके साथ-साथ कमियां भी होती हैं। जब आप किसी रिलेशनशिप में हैं, तो प्यार के अलावा, मनमुटाव, लड़ाई झगड़ें, रूठना मनाना सब होता है और ऐसा होना बिल्कुल आम बात है। लेकिन कई बार लोगों को प्यार के चक्कर में पता ही नहीं चलता की वो जिस इंसान के साथ रिलेशन में हैं, वो इंसान आपके लिए सही है या नहीं।
जब पता चलता है, तब तक बहुत देर हो जाती है और उस रिलेशनशिप से निकल पाने में मुश्किल होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आप जिस इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं, वो इंसान आपके लिए सही है या गलत।
ये भी पढ़ें- Hair Fall Remedies: टेंशन में झड़ने लगे हैं बाल, इन 3 आसान तरीकों से होगा कमाल
लगातार लड़ाई होना (Constant Fighting)
अगर आपके विचारों में टकराव हो रहा है और हर दिन लड़ाई होती है, तो एक गलत रिलेशनशिप में होने का सबसे पहला संकेत यही होता है। अगर आपका पार्टनर हर छोटी-छोटी बात पर आपसे लड़ने लगा है, आपकी एक नहीं सुनता और अपनी ही चलाता रहता है। तो समझ जाइए की आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं। क्योंकि एक हेल्थी रिलेशनशिप एक दूसरे से अपनी सभी परेशानियों को शेयर करने और सुलह करने से बनता है।
खुश नहीं रह पाते (Can't be happy)
अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और बार-बार बीमार हो रहे हैं और अंदर से खुश नहीं रह पाते, तो ये भी एक संकेत है कि आप एक गलत रिलेशन को चला रहे हैं। अगर आप बार-बार बीमार हो रहें हैं, तो ये बिल्कुल भी सही नहीं है। क्योंकि एक सही रिलेशनशिप में जब आप खुश होते हैं, तो वो खुशी आपके चेहरे पर और पुरे शरीर पर दिखती है।
ये भी पढ़ें- New Year पर खुद को फिट रखने का करें वादा, अपनाएं 5 तरीके
इमोशनल ब्लैकमेल करना (Emotional Blackmailing)
अगर आपको लगे कि जब भी आप कोई फैसला लेने की सोच रहे हैं और आपका पार्टनर उस समय आपको ब्लैकमेल कर देता है जिसके बाद वो काम नहीं हो पाता। तो समझ जाइए कि आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं। क्योंकि एक हेल्थी रिलेशनशिप में आपके सामने वाला पार्टनर आपको समझता है, महत्व देता है और हर फैसले का सम्मान करता है। अगर आपका पार्टनर अच्छा होता है तो रिलेशनशिप अच्छा होने के साथ ही आपकी पर्सनल लाइफ में भी ग्रोथ होती है।
पार्टनर आपको बदलना चाहता हो (Wants to Change You)
अगर आपका पार्टनर आपको वैसा ही अपनाना नहीं चाहता जैसे आप हैं, तो समझ जाइए कि यह एक संकेत है कि आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं। कभी-कभी एक रिलेशनशिप में ये सब बहुत नॉर्मल लगता है और आप अपने पार्टनर की खुशी के लिए वैसे बन भी जाते हैं, जैसे आप हो ही नहीं। लेकिन ये आपकी सबसे बड़ी गलती होगी। एक अच्छा रिलेशन वो होता है, जिसमे आप अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश नहीं करते और वो जैसा होता है, उसे वैसा ही अपना लेते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.