TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Raksha Bandhan: छोटी बच्चियों के लिए रक्षाबंधन पर ट्रेंड कर रहे हैं ये शरारा लुक्स, आपकी बच्ची भी कहेगी मम्मी यही चाहिए

राखी पर सभी को नए-नए कपड़े पहनने का काफी शौक होता है, जिसके चलते बच्चियों को भी सुंदर-सुंदर ड्रेस पहनने में काफी मजा आता है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बेटी के लिए कोई सुंदर सी और ट्रेंडिंग ड्रेस लेना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग कलर के शरारा डिज़ाइन के ड्रेस के बारे में जिन्हें आप अपनी बेटी के लिए ले सकती हैं।

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक होता है। इस खास दिन का इंतज़ार हर बहन को बेसब्री से होता है, जब वह अपने भाई के लिए राखी खरीदती है और खूबसूरत कपड़े पहनकर सजती-संवरती है। छोटी-छोटी बच्चियां भी इस दिन को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं और अपनी पसंद की प्यारी ड्रेस पहनना चाहती हैं। अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए रक्षाबंधन पर कुछ खास और ट्रेंडी आउटफिट्स की तलाश में हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग कलर की ड्रेस के बारे में जिन्हें आप अपना सकती हैं। इसके साथ ही यह आपकी बेटी को भी बेहद पसंद आएंगी।

पीच कलर शरारा

आप चाहें तो अपनी बेटी के लिए पीच कलर का शरारा ले सकती हैं, जिसमें मिरर का काम हो। ये काफी सुंदर लगते हैं। पीच जैसे हल्के रंग बच्चे पर काफी ज्यादा क्यूट लगते हैं तो आप इस तरह का कोई शरारा डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।

ऑरेंज कलर शरारा

आप चाहें तो ऑरेंज कलर का शरारा ले सकती हैं। यह काफी सुंदर लगता है। इसके साथ ही आप अपनी बेटी पर शरारे से मैच करती हुई सुंदर सी एक्सेसरीज का भी उपयोग कर सकती हैं। ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर अपनी नन्ही राजकुमारी के हाथों में सजाइए ये सुंदर डिजाइन, Aww कहने पर मजबूर हो जाएंगे आप

पिंक कलर शरारा

पिंक कलर को लड़कियों का सबसे प्रिय रंग माना जाता है। लड़कियों को हर चीज़ पिंक ही चाहिए होती है। अगर आप चाहें तो अपनी बेटी के लिए पिंक कलर का शरारा ले सकती हैं, जिसमें गोटा-पट्टी का काम हो। इसके साथ ही आप चाहें तो अपनी बेटी और बेटे को एक जैसे रंग के कपड़े भी पहनवा सकती हैं।

ब्लू कलर शरारा

ब्लू कलर का शरारा काफी सुंदर लगता है। खासकर यह रंग बच्चियों पर काफी सूट करता है। आप चाहें तो फ्लोरल पैटर्न में कोई शरारा डिजाइन ले सकती हैं, जो कि काफी क्यूट लगता है।

लाल कलर शरारा

आप चाहें तो लाल रंग के शरारे का भी चुनाव कर सकती हैं। यह काफी अट्रैक्टिव लगता है और बच्चियों पर भी बहुत अच्छा सूट करता है। ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan: राखी की थाली को बनाएं त्योहार का स्टार, ये आइडियाज जरूर करें ट्राय


Topics:

---विज्ञापन---