Raksha Bandhan: रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक होता है। इस खास दिन का इंतज़ार हर बहन को बेसब्री से होता है, जब वह अपने भाई के लिए राखी खरीदती है और खूबसूरत कपड़े पहनकर सजती-संवरती है। छोटी-छोटी बच्चियां भी इस दिन को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं और अपनी पसंद की प्यारी ड्रेस पहनना चाहती हैं। अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए रक्षाबंधन पर कुछ खास और ट्रेंडी आउटफिट्स की तलाश में हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग कलर की ड्रेस के बारे में जिन्हें आप अपना सकती हैं। इसके साथ ही यह आपकी बेटी को भी बेहद पसंद आएंगी।
पीच कलर शरारा
आप चाहें तो अपनी बेटी के लिए पीच कलर का शरारा ले सकती हैं, जिसमें मिरर का काम हो। ये काफी सुंदर लगते हैं। पीच जैसे हल्के रंग बच्चे पर काफी ज्यादा क्यूट लगते हैं तो आप इस तरह का कोई शरारा डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।
पिंक कलर को लड़कियों का सबसे प्रिय रंग माना जाता है। लड़कियों को हर चीज़ पिंक ही चाहिए होती है। अगर आप चाहें तो अपनी बेटी के लिए पिंक कलर का शरारा ले सकती हैं, जिसमें गोटा-पट्टी का काम हो। इसके साथ ही आप चाहें तो अपनी बेटी और बेटे को एक जैसे रंग के कपड़े भी पहनवा सकती हैं।
ब्लू कलर शरारा
ब्लू कलर का शरारा काफी सुंदर लगता है। खासकर यह रंग बच्चियों पर काफी सूट करता है। आप चाहें तो फ्लोरल पैटर्न में कोई शरारा डिजाइन ले सकती हैं, जो कि काफी क्यूट लगता है।