Pornstar Martini Recipe: पॉर्नस्टार मार्टिनी एक बेहद ही पॉपुलर कॉकटेल (Cocktail) है जिसे ट्रॉपिकल पैशन फ्रूट फ्लेवर में बनाया जाता है. इसमें वनीला नोट्स होते हैं और इसके साथ ही स्पार्कलिंग वाइन सर्व की जाती है. मार्टिनी आमतौर पर जिन या वोडका होती है लेकिन यह कॉकटेल वोडका बेस्ड है और इसे इसके सॉफिस्टिकेटेड सर्विंग स्टाइल के चलते मार्टिनी (Martini) कहते हैं. अब पार्टी का सीजन आ गया है, पहले क्रिसमस फिर नए साल का आगाज, और ऐसे में अगर आप भी पार्टी में कॉकटेल बनना चाहते हैं तो इस पॉपुलर मार्टिनी को तौयार कर सकते हैं. यहां जानिए घर पर कैसे बनाते हैं पॉर्नस्टाल मार्टिनी.
पॉर्नस्टार मार्टिनी बनाने की रेसिपी
सामग्री -
---विज्ञापन---
वनीला वोडका - 45 ml
पैशन फ्रूट लिक्वर - 15ml
पैशन फ्रूट प्यूरी - 30ml
वनीला सिरप -15 ml
नींबू का रस - 15ml
स्पार्क्लिंग वाइन -60 ml
गार्निंश के लिए पैशन फ्रूट
---विज्ञापन---
विधि -
- सबसे पहले गिलास को ठंडा करें. इसके लिए गिलास फ्रीजर में कुछ मिनट रखने के बाद निकाल लें. आप चाहे तो गिलास में बर्फ भरकर कुछ देर रख सकते हैं.
- अब सभी इंग्रीडिएंट्स को एकसाथ मिला लें. वनीला वोडका, पैशन फ्रूट लिक्वर, पैशन फ्रूट प्यूरी, वनीला सिरप और नींबू का रस एकसाथ शेकर में डालें.
- शेकर में बर्फ डालकर इसे अच्छे हिला लें. इससे शेकर के ऊपर फ्रोथ नजर आने लगती है.
- आखिर में कॉकटेल को गिलास में निकालें और ऊपर पैशन फ्रूट (Passion Fruit) से गार्निश कर लें. इस कॉकेटल के साइड में ही आप शॉट ग्लास में स्पार्किंग वाइन सर्व करें.
कैसे पीते हैं पॉर्नस्टार मार्टिनी
सबसे पहले प्रोसेको यानी स्पार्कलिंग वाइन का शॉट लें और उसके बाद कॉकटेल पिएं. यह ड्रिंक फ्लेवर से भरपूर होती है. इसे पीकर आपको अच्छा लगेगा और अगर गेस्ट्स को यह सर्व की जाए तो वे आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
यह भी पढ़ें- Bathua Ki Kadhi: घर पर कैसे बनाते हैं बथुआ की कढ़ी, यहां जानिए कढ़ी में कौन कौन सा मसाला पड़ता है