Pongal 2026 Wishes, Messages, Quotes, Photos: दक्षिण भारत में पोंगल मनाया जाता है. यह फसलों के मौसम का प्रतीक है और इस पर्व को बेहद महत्वपूर्ण भी माना जाता है. घरों में पोंगल की खास तैयारियां की जाती हैं. पोंगल पर नए कपड़े पहनकर तैयार हुआ जाता है, ढोल और नगाड़ों की थाप पर लोग नाचते-गाते हैं और स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाते हैं सो अलग. ऐसे में आप भी पोंगल पर्व की शुभकामनाएं सभी को भेज सकते हैं यहां दिए संदेशों, कोट्स, शायरी और फोटोज के साथ. पढ़ने वालों को चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.
पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Pongal Wishes 2026
सौभाग्य आपके घर में प्रवेश करें,
---विज्ञापन---
और सफलता आपके चरण स्पर्श करें,
पोंगल के शुभ अवसर पर खुशियां बरसे,
पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
---विज्ञापन---
पोंगल सफलता, समृद्धि और प्रेम का उत्सव है
पोंगल के मटके में चावल के जैसे
भगवान आपके दिल में भर दें प्यार
मुबारक हो आपको पोंगल का त्यौहार.
ये सभी विशेषताएं आपके जीवन में सदैव बनी रहें,
और आप हमेशा उनकी उपस्थिति को संजोते रहें
पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
नई फसल का है यह उल्लास
पोंगल का दिन है बहुत ही खास
पोंगल के इस धार्मिक उत्सव के अवसर पर,
आपका घर धन्यवाद से भरा रहे और सुख-शांति से अभिरुचि रखे.
पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
सफलता आपके चरण स्पर्श करें
पोंगल के शुभ अवसर पर खुशियां बरसें.
सर्वशक्तिमान आप पर धन और समृद्धि की वर्षा करें,
तहे दिल से आपको और आपके प्रियजनों को,
पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
पोंगल का त्यौहार है आया
खुशियों की सौगात है लाया
गुड़ तिल के लड्डू और हाथों में पतंग,
खुशी और उल्लास के साथ मनाएं पोंगल.
पोंगल की शुभकामनाएं
पकवानों की मिठास में घुला हो प्यार
मुबारक हो पोंगल का शुभ त्यौहार
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली,
सूर्य की रोशनी किरणों के साथ,
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली,
पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!